menu-icon
India Daily

Viral Video: 'सोना मैम विल यू मैरी मी', लाइव क्लास में टीचर ने मैडम से किया प्यार का इजहार

Viral Video: अब प्यार का इजहार भी लाइव होने लगा है. ये आदत स्टेडियम से होते हुआ क्लास रूम तक पहुंच गया है. एक टीचर ने मैडम को लाइव वीडियो क्लास में प्रपोज कर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
maths by navneet sir

Viral Video: समय बदल रहा है अब अच्छा हो या बुरा सब कुछ वायरल है. प्यार करने का तारीका भी. लोग अपनी जिंदगी के पल दुनिया के साथ शेयर कर रहे हैं. आए दिन ये खबरें आती रहती है कि किसी ने लाइव मैच में अपनी प्रेमीका को प्रपोज कर दिया. लेकिन अब लाइव क्लास में ये काम होने लगा है. इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक टीचर लाइव क्लास के दौरान अपने प्यार का इजहार कर देता है. 

लाइव क्लास में टीचर का मैडम को शादी के लिए प्रपोज करना स्टूडेंट्स के लिए भी हैरान करने वाली घटना थी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की भी प्रतिक्रिया आई है. Adda247 के  टीचर नवनीत तिवारी ने अपनी सहकर्मी सोना शर्मा को अचानक प्रपोज कर दिया.  

मैडम क्या आप मुझसे शादी करेंगी?

नवनीत तिवारी ने कहा कि मैं आज आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूं.  मुझे न केवल अपने पेशेवर जीवन में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी आपके समर्थन की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि उनके छात्र भी इस पल का इंतज़ार कर रहे थे. मुझे नहीं पता कि क्या गलत है या सही. मैं आपको पसंद करता हूं या प्यार करता हूं' जैसी कोई बात भी नहीं कहना चाहता. मैं आपसे बस इतना पूछना चाहता हूं सोना मैडम क्या आप मुझसे शादी करेंगी?

ये सुनते ही सोना मैडम थोड़ी चौंक गई. उन्होंने जवाब दिया कि मैंने इसके बारे में कभी सोचा नहीं है, लेकिन मेरी हां है. उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको मेरे माता-पिता से बात करनी होगी. 

वीडियो पर आ रहे कई कमेंट

ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. बड़ी संख्या में लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कोचिंग इंस्टीट्यूट एजुकेशन देते-देते कब मैट्रिमोनियल साइट्स बन गए पता भी नहीं चला.