नई दिल्ली. आजकल की महंगाई में पैसे सेव कर पाना एक बड़ा चैलेंज है. खासकर बड़े शहरों में रहकर नौकरी कर रहे है उन लोगों के लिए जिनकी सैलरी 30 से 40 हजार रुपए महीना है. मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में ये कितना भी बचा कर खर्च किया जाए आपकी सैलरी शुरुआती 10-15 दिनों में ही खर्च हो जाती है. बेंगलुरु में तो लोगों की सैलरी घर का किराया देने में ही निकल जाता है. सोशल मीडिया पर पैसों को बचाने को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा किए गया एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
पृथ्वी रेड्डी नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्टर करके बेंगलुरु से हैदराबाद शिफ्ट होने का अनुभव बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि बेंगलुरु से हैदराबाद शिफ्ट होने के बाद वो महीने का 40 हजार रुपए बचा रहे हैं.
पोस्ट में क्या लिखा है?
पृथ्वी रेड्डी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- बेंगलुरु से हैदराबाद शिफ्ट हो गया. हर महीने 40 हजार बच रहा है. इन पैसों से एक परिवार शांति से जी सकता है. जब मेरे वैल्यू मेरे परिवार से मिल रही है तो मुझे अकेले रहने का कोई मतलब नहीं.
पोस्ट भी देख लीजिए
Moved from Bangalore to #Hyderabad
— Prudhvi Reddy (@prudhvir3ddy) September 5, 2023
Saved 40k per month expenses.
One family can live peacefully with that money. 💰
Not seeing any a point of living alone when my values match with my family’s.
इस खबर को लिखे जाने तक पृथ्वी रेड्डी के इस पोस्ट को 58 हजार लोग देख चुके हैं. उनके इस पोस्ट को 727 लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 44 लोग इसे री-पोस्ट कर चुके हैं. उनका यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
पृथ्वी रेड्डी के इस ट्विटर पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अकेले रहना ओवररेटेड है, आप स्वयं को प्रबंधित करने में बहुत अधिक समय बर्बाद कर देते हैं. जब मैं अपने घर पर होता हूं तो मुझे अपने काम के अलावा किसी और चीज की चिंता नहीं होती. इसके जवाब में रेड्डी लिखते हैं कि जब जीवन के ग्रोइंग स्टेज में हों तो परिवार के साथ रहें. ये एडवांटेज किसी को भी मिल सकता है. इसके अलावा, स्वतंत्र रहने का अभ्यास करें क्योंकि एक बार जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो यह इतना आसान नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: कोरियन लड़की ने बॉलीवुड गाने पर किया दिल छू लेने वाला डांस, वीडियो देख फिदा हुए लोग