लोकसभा में वक्फ बिल पेश कर रहे थे किरेन रिजिजू तो राहुल गांधी लगा रहे थे खर्राटा? Viral Video से हंगामा
Rahul Gandhi Viral Video: लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया. इस बिल के पेश होने के बाद लोकसभा से तरह-तरह की तस्वीर निकलकर सामने आई. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर राहुल गांधी की भी आई है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर जो शेयर की जा रही है उसमें वह सोते हुए नजर आ रहे हैं.
Rahul Gandhi Viral Video: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि लोकसभा के नेता विपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जी की है. तस्वीर और वीडियो को शेयर करके ये दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को जब मोदी जी के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर रहे थे तब राहुल गांधी खर्राटे मारते हुए सो रहे थे.
सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबर चली थी कोई सांसद सो गया था इसके बाद सोए हुए सांसद का बीजेपी के सांसदों ने मजाक उड़ाया. हालांकि, इस वायरल खबर पर हम इसकी पुष्टि तो नहीं कर सकते हैं कि लोकसभा में वक्फ संशोधित विधेयक पर जब चर्चा चल रही थी तब किस सांसद का मजाक उड़ा.
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म एक्स पर कई ऐसे हैंडल है जिनके जरिए पोस्ट करके ये दावा किया गया कि चर्चा के दौरान राहुल सदन में सो गए. इतना ही नहीं दावा करने वालों ने राहुल गांधी की लोकसभा में सोते हुए तस्वीरें भी शेयर की.
वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन करने वाला विधेयक, जिसमें वक्फ अधिनियम, 1995 में दूरगामी बदलाव का प्रस्ताव है, जिसमें ऐसे निकायों में मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना शामिल है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में विधेयक पेश किया.