Rahul Gandhi Viral Video: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि लोकसभा के नेता विपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जी की है. तस्वीर और वीडियो को शेयर करके ये दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को जब मोदी जी के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर रहे थे तब राहुल गांधी खर्राटे मारते हुए सो रहे थे.
सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबर चली थी कोई सांसद सो गया था इसके बाद सोए हुए सांसद का बीजेपी के सांसदों ने मजाक उड़ाया. हालांकि, इस वायरल खबर पर हम इसकी पुष्टि तो नहीं कर सकते हैं कि लोकसभा में वक्फ संशोधित विधेयक पर जब चर्चा चल रही थी तब किस सांसद का मजाक उड़ा.
सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म एक्स पर कई ऐसे हैंडल है जिनके जरिए पोस्ट करके ये दावा किया गया कि चर्चा के दौरान राहुल सदन में सो गए. इतना ही नहीं दावा करने वालों ने राहुल गांधी की लोकसभा में सोते हुए तस्वीरें भी शेयर की.
Hey @RahulGandhi are you sleeping on such an important debate.
— Sumit Joshi (@iSumitjoshi) August 8, 2024
Hey @INCIndia you chose a immature LOP and now people are suffering because he is busy in personal work.
How our senior leader are working for the people of Bharat especially when a bill introduced for minorities… pic.twitter.com/iE0fkQFHhc
एक वीडियो में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए दिखाया गया है और उनके बगल में भाजपा सांसद गिरिराज सिंह बैठे हैं.
Rahul Gandhi sleeping in the Waqf Amendment Bill discussion in the Lok Sabha. And the opposition wants India to take them seriously.#RahulGandhi #WaqfBoardBill pic.twitter.com/0vOLpg2rZG
— WitOfSid (@WitOfSid) August 8, 2024
रिजिजू के बोलते समय गिरिराज सिंह और रिजिजू कथित तौर पर सांसद के सो जाने के लिए उनकी ओर इशारा करते हुए देखे जा सकते हैं.
किरेन रिजिजू के बगल में बैठे भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव और जितेंद्र सिंह सहित, हंसने लगते हैं और सदस्य की ओर इशारा करते हैं. इसके बाद वीडियो में किरेन रिजूजू कहते हैं इसीलिए कहा न दादा आप हर समय मत बोलिए आपको नींद आ जाएगा.
अब जो नया सेंट्रल वक्फ काउंसिल और स्टेट वक्फ बोर्ड होगा इसमें मुस्लिम महिलाओं का रिप्रेजेंटेशन अनिवार्य हो गया है: माननीय केंद्रिय मंत्री श्री @KirenRijiju जी#Parliament pic.twitter.com/1kXJB2W5tO
— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) August 8, 2024
वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन करने वाला विधेयक, जिसमें वक्फ अधिनियम, 1995 में दूरगामी बदलाव का प्रस्ताव है, जिसमें ऐसे निकायों में मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना शामिल है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में विधेयक पेश किया.