नई दिल्ली : यह दौर सोशल मीडिया का है. इस समय लोग छोड़ी बड़ी हर चीज सोशल मीडया पर तुरंत शेयर करते रहते हैं. इसी को लेकर एक ऑटो वाले ने एक नई तरकीब निकाली है. जिससे वो अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ऑटो पर ही अपनी आई डी भी लगा रखा है. लोग उसके इस कदम को बहुत ही अच्छा बता रहे हैं.
अपनी इंस्टा आई ऑटो पर ही चिपकाया
सोशल मीडिया पर हर कोई अपने फॉलोअर्स, सब्जक्राइबर्स, व्यूज, शेयर और लाइक्स बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ नया जुगाड़ खोजते रहते है. इसी को लेकर बैंगलुरु के एक ऑटो वाले ने अच्छा जुगाड़ निकाला है. उसने अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक नया जुगाड़ निकाला है. उसने अपने ऑटो पर अपना यूजर आईडी चिपका कर लिखा है कि आप लोग मुझे टैग करें. जिसको लेकर एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि डिजिटल मार्केटिंग वाला रिक्सा वाला. एक ऑटोरिक्सा वाला अपने गाड़ी पर ही अपने इंस्टाग्राम आईडी को लिख रखा है. अक्सर लोग घूमते समय अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
Digital marketing 🤝 Rickshaw wala
— Udayan (@udayan_w) September 3, 2023
A rickshaw wala has his instagram handle printed on his rickshaw and wants me to tag him.
He claims it's normal for folks to post rickshaw rides while en route to work.
Not going to lie, I love the hustle.
And this is 100% @peakbengaluru pic.twitter.com/RSFh9Ajuz7
लोग बोले- ये नई जनरेशन के लोग है
इस पोस्ट को शेयर होने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि मैं इस पोस्ट को पंसद इस वजह से कर रहा हूं क्योंकि वह लड़का बहुत ही नार्मल है और दिल की बात लिखा है. वहीं इस पर एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि भाई ये नई जनरेशन के लोग है. सारा खेल सोशल मीडिया पर ही होता है.
इसे भी पढे़ं- Desi Juggad की तरकीब से लॉक होने पर इस तरह खोले अपनी कार, वायरल वीडियो में देखें डेमो