menu-icon
India Daily

Social Media Controversy: समय से पहले पहुंचना क्यों बना रिजेक्शन की वजह? कैंडिडेट को नौकरी से किया बाहर

Interview Timing Conflict: इंटरव्यू में लेट पहुंचना तो आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि समय से पहले पहुंचने पर भी नौकरी खोने का सामना करना पड़ सकता है?

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Interview Timing Conflict
Courtesy: Social Media

Interview Timing Conflict: इंटरव्यू में देर से पहुंचने पर रिजेक्ट होना आम बात है, लेकिन क्या कभी सुना है कि वक्त से पहले पहुंचने पर भी नौकरी हाथ से निकल जाए? अमेरिका के अटलांटा से आई इस अजीबोगरीब घटना ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जहां एक कैंडिडेट को सिर्फ इसलिए नौकरी नहीं मिली क्योंकि वो इंटरव्यू के लिए 25 मिनट पहले पहुंच गया था.

कंपनी मालिक ने बताया वजह

बता दें कि मैथ्यू प्रीवेट, जो अटलांटा में एक क्लीनिंग सर्विस कंपनी चलाते हैं, जो लिंक्डइन पर इस घटना को शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''पिछले हफ्ते एक कैंडिडेट ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर पद के लिए इंटरव्यू देने 25 मिनट पहले पहुंच गया. यही वजह बनी कि मैंने उसे सिलेक्ट नहीं किया.''

'जल्दी आना भी समय प्रबंधन की कमी है'

वहीं पोस्ट वायरल होने के बाद प्रीवेट ने यह भी स्पष्ट किया कि बहुत जल्दी आना उनके लिए नेगेटिव साइन था. उन्होंने लिखा, ''जल्दी आना अच्छा होता है, लेकिन बहुत पहले पहुंचना इस बात का संकेत देता है कि व्यक्ति को समय प्रबंधन नहीं आता या वो अपने अनुसार दूसरों से समायोजन की उम्मीद करता है.''

छोटा ऑफिस, असहज माहौल

बताते चले कि मैथ्यू ने यह भी बताया कि उनका ऑफिस छोटा है और इंटरव्यू से पहले उम्मीदवार की उपस्थिति ने उन्हें जल्दीबाजी और असहजता का एहसास कराया, क्योंकि उम्मीदवार उनकी कॉल्स तक सुन सकता था. उन्होंने यह भी कहा कि, ''5 से 15 मिनट पहले पहुंचना उचित माना जाता है, इससे ज्यादा नहीं.''

इंटरनेट पर बंटा रिएक्शन

हालांकि, इस घटना पर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया. कुछ ने प्रीवेट का समर्थन किया, वहीं अधिकतर लोगों ने उम्मीदवार के पक्ष में प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ''कितना बेवकूफी भरा निर्णय है, उसे मेरे पास भेजो, मैं तुरंत नौकरी दे दूंगा.''