menu-icon
India Daily

Viral Video: मार्केट में ये नया है..“So beautiful, so elegant, just looking like a wow”

Viral Video: आप अपनी उंगलियों को अपने फोन में चलाए और इंस्टाग्राम पर जाएं तो आपको एक वीडियो “So beautiful, so elegant, just looking like a wow” का दिख ही जाएगा. इस वीडियो में अब तक कई रील सामने आ चुके है जिसमें एक दीपिका पादुकोण का भी है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Viral Video: मार्केट में ये नया है..“So beautiful, so elegant, just looking like a wow”

नई दिल्ली: सोशल मीडिया जो लोगों के दिलों- दिमाग पर छाया रहता है. आजकल कब कौन सी चीज वायरल हो जाए कोई कह नहीं सकता है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अगर आप अपनी उंगलियों को अपने फोन में चलाए और इंस्टाग्राम पर जाएं तो आपको एक वीडियो “So beautiful, so elegant, just looking like a wow” का दिख ही जाएगा. इस वीडियो में अब तक कई रील सामने आ चुके है जिसमें एक दीपिका पादुकोण का भी है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है.

So beautiful, so elegant, just looking like a wow”

यह वीडियो एक महिला की है जो कि येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह अपने कपड़ों को बेच रही हैं. उसके बेचने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि उसमें वह बोलती है कि “So beautiful, so elegant, just looking like a wow” और वह दुपट्टे को फ्लॉन्ट करती हैं.

महिला का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि @designmachinesuitslive नाम के हैंडल पर Jasmeen Kaur नाम की महिला ने इस वीडियो को बनाकर डाला था. यह वीडियो 9 अक्टूबर को आया था जिसके बाद यह जमकर वायरल हो रहा है. अब बस आप सोशल मीडिया पर आप नजर फेरो और आपको इस वॉइस में रील दिख जाएगी. इसकी डिमांड जब से दीपिका ने वीडियो बनाई तो और ज्यादा बढ़ गई है.

दीपिका ने भी बनाया वीडियो

इस आवाज में दीपिका पादुकोण ने भी वीडियो बनाया है जिसमें वह पिंक कलर का आउटफिट कैरी किए हुए है. साथ ही उन्होंने इसके साथ मैचिंग की ईयररिंग कैरी किया है. दीपिका के इस रील को लोग काफी पसंद कर रहे है और उसपर रिएक्टर कर रहे है. खुद उनके पति रणवीर सिंह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हंसने वाली इमोजी बनाई है.