Watch: सांप को भी चालान कटने का डर... पहना हेलमेट, वीडियो वायरल होने के बाद शख्स ने ली चुटकी

Snake Hiding In Helmet: सोशल मीडिया पर हेलमेट में छुपे एक सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट में एक जहरीला सांप छुप कर बैठा हुआ है.

Purushottam Kumar

Snake Hiding In Helmet: सोशल मीडिया पर हेलमेट में छुपे एक सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट में एक जहरीला सांप छुप कर बैठा हुआ है. वीडियो को देखकर शुरुआत में तो यह पता नहीं चला कि हेलमेट में सांप छिपा हुआ है क्योंकि हेलमेट और सांप दोनों का रंग पूरी तरह से मेल खा रहा होता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट के भीतर एक सांप है और वह बाहर की ओर झांक रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को श्रेष्ठ नामक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर एक हेलमेट रखा हुआ है और उसके अंदर एक जहरीला सांप बैठा हुआ है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 43 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

वीडियो पर यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि सांप को डर है कहीं चालान ना काट दें इसलिए हेलमेट पहना हुआ है.

पहले भी सामने आए हैं ऐसे वीडियो

यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा गया था कि एक शख्स के स्कूटी पर रखे हेलमेट में सांप बैठा हुआ था. इसके बाद उस शख्स ने जब अपना हेलमेट उठाया तो देखा कि उसमें  कोबरा सांप बैठा हुआ है. इसके बाद उस शख्स ने वन विभाग को सूचना दी थी.