सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक मची चीख-पुकार, लहूलुहान दिखे चेहरे; बैंकॉक में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Singapore Airlines Flight Turbulence: सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में फ्लाइट के अंदर की तस्वीरें दिख रही हैं, जिसमें सारा सामान बिखरा दिख रहा है, फ्लाइट अंदर से क्षतिग्रस्त दिख रही है, कुछ चेहरे लहूलुहान दिख रहे हैं. आइए, जानते हैं कि माजरा क्या है?
Singapore Airlines Flight Turbulence: सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट अचानक एयर टर्बुलेंस में फंस गई. हालत ये हो गई कि फ्लाइट 3 मिनट में ही 6000 फीट नीचे आ गई. अचानक फ्लाइट के नीचे की ओर आने से फ्लाइट के अंदर भयानक उथल-पुथल मची. दरअसल, जिस वक्त फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फंसी, अंदर मौजूद सभी पैसेंजर आराम से बैठे थे. अचानक फ्लाइट के नीचे आने से पैसेंजर इधर-उधर गिरने लगे. कुछ यात्रियों के सिर, चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर भयानक चोट आई.
सोशल मीडिया पर सिंगापुर एयरलाइंस के अंदर की कुछ तस्वीरें वायरल है. तस्वीरों में फ्लाइट के अंदर सामान बिखरा दिख रहा है. फ्लाइट के अंदर उथल-पुथल मचने से एक यात्री की मौत भी हो गई, जबकि 30 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. एयर टर्बुलेंस से निकलने के बाद फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
लंदन से सिंगापुर जा रही थी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर एयरलाइंस की बोइंग 777-300ER लंदन से देर रात 2 बजकर 45 मिनट पर सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. करीब 10 घंटे बाद फ्लाइट म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार फीट पर एयर टर्बुलेंस की चपेट में आ गई, जिसके बाद फ्लाइट को एक के बाद एक कई झटके लगे. जिस वक्त फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फंसी, वो 37 हजार फीट की ऊंचाई पर थी, लेकिन मात्र 3 मिनट में हिचकोले खाने के बाद फ्लाइट 6000 फीट नीचे यानी 31 हजार फीट पर आ गई.
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर शाम 6 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग करने वाली सिंगापुर की फ्लाइट को बैंकॉक की ओर डायवर्ट किया गया और सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 211 पैसेंजर और 18 क्रू मेंबर्स थे. इनमें तीन भारतीय भी थे. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 56 पैसेंजर सवार थे. इसके अलावा, ब्रिटेन के 47, सिंगापुर के 41, न्यूजीलैंड के 23, मलेशिया के 16, फिलीपींस के 5, अमेरिका और आयरलैंड के 44, इंडोनेशिया, म्यांमार, स्पेन के 2-2 और जर्मनी, इजराइल, साउथ कोरिया, आइलैंड के एक-एक यात्री सवार थे.
जान लीजिए, आखिर क्या होता है एयर टर्बुलेंस?
एयर टर्बुलेंस का मतलब फ्लाइट के हवा में होने के दौरान उसमें हलचल होना है. यानी जब फ्लाइट बीच हवा में होती है, तो उसे उड़ने में सहयोग करने वाली हवा अस्थिर हो जाती है, जिससे फ्लाइट हिलने लगती है. कई बार ये अचानक ऊंचाई से नीचे आने लगती है. इस दौरान फ्लाइट के अंदर की चीजें इधर-उधर गिरने लगती है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एयर टर्बुलेंस काफी खतरनाक होता है और इसकी वजह से फ्लाइट के क्रैश होने की संभावना भी काफी अधिक होती है.