Shri Ram College Ramp Walk: यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुए फैशन स्पलैश 2023 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुस्लिम छात्रा बुर्का पहनकर रैंप वॉक करती नजर आ रहीं हैं. वीडियो सामने आने के बाद जमीयत उलेमा ने एतराज जताया है.
जमीयत उलेमा मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम कासमी ने कहा कि बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाओं की आन बान शान है. बुर्के को पर्दे के लिए इस्तेमाल किया जाता है, फैशन के लिए. उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से दूसरे मजहब के लोगों को तकलीफ पहुंची है.
Burqa-clad women walk the ramp in UP college showacasing creativity in Burqa; Muslim body Jamiat-e-Ulema threatens strict action. pic.twitter.com/yIRBVb92SC
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 27, 2023
ये भी पढ़ें: ट्रेन में प्रेमी ने रचा ली प्रेमिका से शादी, लोग बोले- हे भगवान देश में ये क्या हो रहा है
इस पूरे मामले में बवाल होने के बाद कॉलेज ने कहा कि छात्राओं ने बुर्के में शालीनता से रैंप वॉक के जरिए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है इसलिए इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. तो वहीं, दूसरी ओर रैंप वॉक करने वाली छात्राओं ने कहा कि ये तो एक क्रिएटिविटी और अलग सी एक्टिविटी है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.