Shocking Video Viral : कई बार छोटे बच्चे वो काम कर देते है जो बड़े लोग भी नहीं कर पाते. कुछ इसी तरह का मामला इस वीडियो में देखा जा सकता है. कक्षा 5 में पढ़ने वाले इस बच्चे ने ट्रेन हादसे को अपनी सूझबूझ की वजह से बचा लिया. पश्चिम बंगाल में स्थित भालुका रोड यार्ड के पास यह वाक्या हुआ.
यह वाक्या तब हुआ जब सियालदह से सिलचर तक जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस जाने वाली थी. 12 साल के इस बच्चे ने देखा कि बारिश की वजह से ट्रैक डैमेज हो गया है. जिसके बाद उसने लाल रंग की पहने टीशर्ट को ड्राइवर के सामने दिखाने लगा. लाल रंग के इस टीशर्ट को दूर से देखकर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया. जिसके वजह से यह हादसा होने से पहले ही बच गया.
Mr. Mursalin, 8, Saved hundreds of lives from #TrainAccident in Malda, West Bengal.
— Momin Ali (@momin_amu) September 23, 2023
Meet Mursalin, a student of class 5th standard, at d risk of his own life, saved lives of hundreds of passengers traveling by Kanchanjunga Express from Sealdah to Silchar near Bhaluka #viralvideo pic.twitter.com/BkqfJJcver
21 सितंबर को हुए इस वाक्ये के बाद 12 साल के इस बच्चे की खूब तारीफ हो रही है. इस बच्चे का नाम मुर्सलीम है. इसके पिता एक प्रवासी श्रमिक हैं जो बीड़ी बनाने का काम करते हैं. उनका यह बेटा कक्षा में पढ़ाई का सही प्रयोग करते हुए ट्रेन को रोक कर बढ़ा हादसा होने से बचा लिया.
इस वाक्ये के बाद चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ऑफ नॉर्थ ईस्ट सब्यसाची डे ने बताया कि मालदा में इस 12 साल के बच्चे ने अपनी शर्ट को लहराकर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को रोक दिया. उसने ट्रैक को क्षतिग्रस्त हिस्से को पार करने से रोकने के लिए बहादुरी से इशारा किया. ट्रैक बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था.