menu-icon
India Daily

MP के चायवाला की चर्चा... नई मोपेड के जश्न में 'फूंक' दिए 60 हजार रुपये, दोस्तों को दी शानदार पार्टी

Shivpuri Chai Wala: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के चाय बेचने वाले मुरारी लाल कुशवाह चर्चा में हैं. उन्होंने नई मोपेड खरीदने के बाद एक शानदार पार्टी दी, जिसमें 60,000 रुपये खर्च कर दिए. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने डीजे जब्त कर लिए और ध्वनि प्रदूषण के लिए उस पर जुर्माना लगाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shivpuri Chai Wala video viral
Courtesy: X Post

Shivpuri Chai Wala: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले मुरारी लाल कुशवाह चर्चा में हैं. मुरारी चाय बेचते हैं. उन्होंने रविवार शाम को नई मोपेड खरीदी थी. इसके बाद उन्होंने नई मोपेड खरीदने के मौके को यादगार बनाने के लिए जश्न मनाने का फैसला किया और एक सजी हुई बग्गी के ऊपर डीजे-जुलूस निकाला, जिसमें उन्होंने 60 हजार रुपये उड़ा दिए.

मुरारी ने नई मोपेड को आसमान में 'उड़ाने' के लिए एक जेसीबी भी किराए पर ली. जश्न के दौरान उसने अपने दोस्तों को शानदार पार्टी भी दी, जो इस 'खास' मौके पर उसके साथ जश्न में झूम रहे थे. 

20 हजार का डाउनपेमेंट, जश्न पर खर्च कर दिया तीनगुना

मुरारी लाल ने 20,000 रुपए का डाउनपेमेंट किया, लेकिन पार्टी के लिए तीन गुना ज़्यादा पैसे देने से भी उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं था. सोशल मीडिया पर जश्न का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

जश्न मुरारी के घर से शुरू हुआ, जहां उन्होंने और उनके दोस्तों ने हाई-एनर्जी डीजे म्यूजिक पर डांस किया. शोरूम तक बारात की तरह जुलूस निकालने के बाद, उन्होंने बाइक को माला पहनाई, उसे जेसीबी के जरिए हवा में लहराया और दिन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ली.

हालांकि, पुलिस को जब इस जश्न की जानकारी मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर डीजे को जब्त कर लिया और मुरारी के साथ डीजे ऑपरेटर के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण के लिए मामला दर्ज किया. जब मुरारी से पूछा गया कि क्या ये जरूरी था, तो उन्होंने जवाब दिया कि ये सब मैंने अपने बच्चों (बेटी प्रियंका और बेटे राम और श्याम) की खुशी के लिए किया.

ग्वालियर से 115 किलोमीटर दूर शिवपुरी में दुर्गादास राठौर चौराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले मुरारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं. हर जश्न मेरे बच्चों को खुश करने का एक तरीका है. जानकारी के मुताबिक, करीब तीन साल पहले उन्होंने अपनी बेटी के लिए 12,500 रुपये का मोबाइल फोन लोन पर खरीदा था और साथ में होने वाले जश्न और खुशी के जुलूस पर 25,000 रुपये खर्च किए थे.