menu-icon
India Daily

पावर नैप ने शख्स को पहुंचाया ICU, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती, पूरा मामला जानकर उड़े जाएगी नींद

Viral News: UAE के शारजाह को एक शख्स की साधारण झपकी उसे सीधे आईसीयू (ICU) तक ले गई. शख्स ने पावर नैप लेने की सोची लेकिन वह 32 घंटे की नींद में बदल गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Slept For 32 Hours
Courtesy: Pinterest

Man Slept For 32 Hours: सोचिए आप ऑफिस से थककर आते हैं, बस कुछ देर आराम करने के लिए आंखें बंद करते हैं… और जब उठते हैं तो पता चलता है कि 32 घंटे बीत चुके हैं! जी हां, ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है UAE के शारजाह से, जहां एक शख्स की साधारण झपकी उसे सीधे आईसीयू (ICU) तक ले गई.

खबर के मुताबिक, ये व्यक्ति ऑफिस से लौटकर थका हुआ था. उसने सोचा कि थोड़ी देर के लिए लेट कर आराम कर लूं, लेकिन ये झपकी पूरे 32 घंटे की लंबी नींद में बदल गई. जब वह उठा, तो वह पूरी तरह से भ्रमितथा. घड़ी ने सुबह के 4:30 बजाए, लेकिन उसे लगा कि बस कुछ ही घंटे हुए हैं.

50 से ज्यादा मिस्ड कॉल

जब उसने अपना फोन उठाया तो वह बंद पड़ा था. चार्जिंग पर लगाने के बाद फोन चालू हुआ और उसने जो देखा, उससे वह और ज्यादा घबरा गया 50 से ज्यादा मिस्ड कॉल और ढेर सारे मैसेज ऑफिस, दोस्तों और परिवार वालों के थे.

ICU में कराया भर्ती 

उसे महसूस हुआ कि कुछ ठीक नहीं है, उसके आसपास की चीजें अजीब लग रही थीं. दीवारें जैसे सिकुड़ रही हों, फोन बहुत बड़ा लग रहा था और उसे लगा कि वो किसी और के घर में है. भारी उलझन और घबराहट की हालत में वह पास के अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर्स ने उसे फौरन ICU में भर्ती किया. 

दुर्लभ फंगल इंफेक्शन

जांच में जो सामने आया वो और भी चौंकाने वाला था. डॉक्टरों ने बताया कि इस व्यक्ति को मस्तिष्क में एक दुर्लभ फंगल संक्रमण हो गया था, जो दिमाग के उस हिस्से को प्रभावित कर रहा था जो नींद को कंट्रोल करता है. इसी कारण वो इतनी लंबी नींद में चला गया था. 

डॉक्टर्स ने क्या कहा? 

डॉक्टरों का कहना है कि अगर वह कुछ और घंटे सोता, तो उसे  कोमा या मौत का भी सामना करना पड़ सकता था. मेडकेयर हॉस्पिटल अल सफा के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. खालिद अल सफ्फार ने बताया कि लोग अकसर नींद से जुड़ी समस्याओं को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये जानलेवा भी हो सकती हैं.