ShahRukh Khan: आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है. लीग का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान भी आए हुए थे.
शाहरुख मैच देखने के साथ ही अपनी टीम कोलकाता को सपोट करने करने और खिलाड़ियों का हौसला मजबूत रखने के लिए ईडन गार्डन्स पहुंचे थे. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को सिगरेट पीते हुए देखा गया. जिसके बाद तो मानों एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है.
विवादों से है शाहरुख का पुराना नाता
विवादों से नाता रखने वाले शाहरुख खान एक बार फिर क्रिकेट ग्राउड में अपनी हरकत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार शाहरुख अपनी पुरानी हरकत दोहराते नजर आए हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाहरुख को सिगरेट पीते हुए देखा गया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में ईडन गार्डन्स प्रशासन की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
वानखेड़े में शाहरुख हो चुके हैं बैन
शाहरुख इससे पहले भी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. शाहरुख मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ से झगड़ते हुए नजर आए थे. जिसके वजह से उनको कई सालों तक स्टेडियम बैन किया गया था.
Wow what a scene king khan smoking cigarette 🚬
— Shivam Tripathi¹ ✗ 💥 (@iamshivam222) March 23, 2024
He is the ideal of many people. 🙌#ShahRukhKhan #IPL2024 #KKRvsSRH pic.twitter.com/UlUr40fg9a
रसेल की ऑलराउंड प्रदर्शन ने दिलाई जीत
वहीं कोलकाता vs हैदराबाद मैच की बात करें तो कोलकाता को मैच में 4 रनों से जीत मिली. इस मैच के हीरो ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रहे. एक तरफ आंद्रे ने महज 25 गेदों में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी करते हुए रसेल ने 2 विकेट भी अपने नाम किए.
Chutia #ShahRukhKhan smoking on national tv meanwhile his son hosts drug parties in bollywood wife Gauri Khan is also drug addict.
— 🇸🇦〽️ιπ🧣 (@Bhaiologist) March 23, 2024
Whole family is a disgrace to humanity. pic.twitter.com/oqcyHTawy6
आईपीएल का अगला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मान स्टेडियम में खेला जाएगा.