Madhya Pradesh News: सोशल मीडिया के दौर में किसी से कुछ छिपा नहीं है.ऐसे में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे सड़क के किनारे नशे में घुत एक ASI डोलता जा रहा है. किसी शख्स ने उसका वीडियो बन कर सोशल मीडिया पर दिया हैं. ये ASI ब्योहारी थाने में पदस्थ था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक ASI वर्दी पहने नजर आ रहे हैं.उसने इतनी शराब पी है की होश ही नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उस ASI का नाम जगत मनी है. वीडियो बनते समय शख्स ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ बताने से इंकार कर दिया.उस समय उसको अहसास भी नहीं थी की वो वर्दी की छवि को धूमिल कर रहा है .
पुलिस करेंगी कड़ी कार्रवाई
ASI इतने नशे में था कि राहगीरों के लिए हंसी का पात्र बन गया.यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. वहां मौजूद लोग नशे में इधर-उधर लोट रहे एएसआई का वीडियो बनाते रहे. वीडियो वायरल होने के बाद शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान एक्शन में नजर आए. उन्होंने कहा कि एसडीओपी की टीम इस मामले की जांच करेगी. रिपोर्ट के आधार पर ASI के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .