menu-icon
India Daily

शराब नहीं पीने पर सीनियर्स ने MBA छात्र को बेल्ट से पीटा, सामने आया वीडियो

इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी तीनों छात्र रजत की रैगिंग ले रहे हैं. वे उसे लगातार गाली दे रहे हैं और उसे बुरी तरह पीट रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ragging
Courtesy: @manaman_chhina

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल से मंगलवार को एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों पर एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर छात्र की रैगिंग किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीनों आरोपी छात्र एक कमरे में जूनियर छात्र को बुरी तरह से पीटते और उसे गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

पीड़ित छात्र रजत कुमार ने तीनों छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. छात्र ने अपनी शिकायत में कहा कि शनिवार रात को दो छात्र उसके हॉस्टर के कमरे में आए थे. उन्होंने उससे कमरा नंबर 416 में आने को कहा. उन्होंने उससे कहा कि कुछ सीनियर उसे बुला रहे हैं, जब उसने उनके साथ जान से इनकार कर दिया तो वे जबरदस्ती उसे ले गए.

अगले दिन सुबह तक की रैगिंग

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि जब वह उनके कमरे में घुसा तो सीनियर्स ने कमरे को तुरंत लॉक कर लिया और उससे शराब पीने को कहा. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने उसे पीटा और अगले दिन सुबह तक उसकी रैगिंग करते रहे.

सामने आया वीडियो
इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी तीनों छात्र रजत की रैगिंग ले रहे हैं. वे उसे लगातार गाली दे रहे हैं और उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. जबकि कमरे में बैठे अन्य छात्र मूकदर्शक बने हुए हैं. तीनों में से एक उठता है और रजत को बेल्ट से पीटता है. कमरे में मौजूद एक अन्य छात्र इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन में कैद कर लेता है.

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और धारा 127 (2) (गलत कारावास के तहत) और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग का निषेध) अधिनियम 2009 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर  लिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि तीनों छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है.

गिरफ्तार किए गए छात्र हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के दिव्यांश (19), राज्य के मंडी के चिराग राणा (19) और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के निवासी करण डोगरा (19) हैं.