लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के नाम का वोर्डिंग पास्पोर्ट वायरल हो रहा है. इसी तरह की तस्वीर 1 जून के एग्जिट पोल के दिन भी वायरल हो रही थी. इसे शेयर कर कहा जा रहा कि नतीजे को देखकर राहुल गांधी ने 5 जून की बैंकॉक की टिकट बुक करा ली है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का बोर्डिंग पास वायरल है. दावा किया जा रहा है नतीजों के देखकर राहुल गांधी छुट्टी पर जाने वाले हैं. बोर्डिंग पास पर पेसेंजर का नाम ‘राहुल गांधी’ लिखा है. यात्रा की तारीख 5 जून, 2024 लिखी है जोकि दिल्ली से बैंकॉक की है. हालांकि राहुल गांधी को कुछ देर पहले खान मार्केट स्थित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर जाते देखा गया.
Rahul Gandhi's flight ✈️ ticket for June 5 - 2024 Business class Vistara Airlines 😲🤔 pic.twitter.com/sdGGnkc6nG
— M S Manral ( Modi ka pariwar ) (@MSManral2) June 1, 2024
#FactCheck The image claiming to show Rahul Gandhi’s boarding pass dated 5, June 2024 is not real but edited.
— Youturn English (@Youturn_media) June 2, 2024
The flight number is mentioned as UK115 in one place and UK121 in another place in the same boarding pass.
The original boarding pass is dated 2019 and is seen featured… https://t.co/ineEnUIZOj pic.twitter.com/bEAtfEKIpJ
क्या सच में राहुल गांधी बैंकॉक जाने वाले हैं. क्या है इस वायरल तस्वीर का सच? दरअसल ये फर्जी है. जांच करने वाली वेबसाइट बूम ने बोर्डिंग पास में कई गलतियों की ओर इशारा किया. पास पर दो अलग-अलग उड़ान संख्याएं बताई गई हैं. तस्वीर को गूगल लेंस से खोजने पर हमें ‘livefromlounge’ नाम की वेबसाइट पर अगस्त 2019 में छपा एक लेख मिला. इस लेख को वेबसाइट के संपादक अजय अवतानी ने लिखा था. उन्होंने अपनी सिंगापुर यात्रा का अनुभव शेयर किया है. असल बोर्डिंग पास में यात्री का नाम अजय अवतानी लिखा है जिन्होंने सिंगापुर के लिए विस्तारा की फ्लाइट 6 अगस्त, 2019 के लिए बुक की थी.
पिछले हफ़्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि 4 जून को लोकसभा के नतीजों की घोषणा के बाद राहुल गांधी अपनी पार्टी की हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराएंगे और फिर बैंकॉक में छुट्टियां मनाने के लिए टिकट बुक करेंगे. उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक रैली में शाह ने कहा, 4 जून को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. दोपहर 1 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी. दोपहर 3 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराएंगे. उन्होंने कहा, "6 जून के लिए उनके टिकट बुक हो चुके हैं और वे छुट्टियां मनाने के लिए बैंकॉक, थाईलैंड जाएंगे.