menu-icon
India Daily

30 साल पहले मर चुकी बेटी के लिए मृतक दूल्हे की तलाश, परिवार ने छपवाया Ad

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में रहने वाले एक परिवार को 30 साल पहले मर चुकी अपनी बेटी के लिए एक मृत दूल्हे की तलाश है, जिलको लेकर उन्होंने अखबार में विज्ञापन दिया है, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
deceased groom for deceased daughter

कर्नाटक के एक स्थानीय अखबार में एक विज्ञापन छपा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के दक्षिण कन्नड़ जिले में रहने वाले एक परिवार को 30 साल पहले मर चुकी अपनी बेटी के लिए एक मृत दूल्हे की तलाश है ताकि वह अपनी  बेटी की उससे शादी करा सकते. मामला थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन यह सच है.

मृतक बेटी के लिए दूल्हे की तलाश

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में रहने वाले परिवार ने इस विज्ञापन में लिखा है कि उन्हें 30 साल पहले मर चुकी अपनी बेटी के लिए एक मृत दूल्हे की तलाश है. दरअसल इस परिवार का मानना है कि चूंकि उनकी बेटी अविवाहित ही मर गई थी और इस वजह से उनके परिवार पर परेशानियां आ रही है. अगर वह अपनी बेटी की शादी करा देते हैं तो उसकी आत्मा को शांति मिलेगी और उनके परिवार पर आ रही परेशानियों का अंत हो जाएगा.

बेटी की आत्मा की शांति के लिए लिया फैसला
बेटी की आत्मा की शांति के लिए परिवार ने यह फैसला किया है. परिवार को अपनी बेटी के लिए ऐसे मृतक लड़के की तलाश है जिसकी मौत 30 साल पहले हुई हो. अखबार में छपा यह विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है.

लाख प्रयासों के बाद भी नहीं मिल रहा दूल्हा
अपनी मृतक बेटी के लिए दूल्हा तलाश रहे अभिभावकों का कहना है उनके रिश्तेदारों, दोस्तों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें अभी तक दूल्हा नहीं मिला है, जिसकी वजह से वे बेहद दुखी हैं. परिवार का मानना है कि चूंकि उनकी बेटी की आत्मा भटक रही है इसलिए उनके परिवार पर परेशानियां आ रही हैं.