menu-icon
India Daily

फल बेचने वाली महिला का अनोखा काम देख प्रभावित हुए एसडीएम अधिकारी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनियां में हर बात शेयर की जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फल बेचने वाली महिला फल बेचने के साथ ही वही ठेले पर ही अपने बच्चे को पढ़ा भी रही है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
फल बेचने वाली महिला का अनोखा काम देख प्रभावित हुए एसडीएम अधिकारी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनियां में हर बात शेयर की जाती है. अच्छी हो या बुरी सभी तरह की खबरे सोशल मीडिया पर मिल ही जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फल बेचने वाली महिला फल बेचने के साथ ही वही ठेले पर ही अपने बच्चे को पढ़ा भी रही है. इस वीडियो को देखकर सभी प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही मां के इस अनोखे कार्य को सलाम भी कर रहे हैं.

पहले बेचे फल फ्री होते ही बच्चों को लगी पढ़ाने

शिक्षा जीवन के लिए कितना जरुरी है. इसका एक छोटा सा प्रमाण इस वायरल वीडियो से देखा जा सकता है. रेड़ी पर फल बेचने वाली महिला अपने बच्चों को अपने ठेले के पास ही पढ़ा रही है. मां की अपने बच्चे के प्रति देखी जाने वाला यह शिक्षा के प्रति जूनून देखने को मिल रहा है. मां अपने ठेले के पास ही अपने बच्चों को चटाई पर किताब, पेंसिल और स्कूल बैग के साथ पढ़ा रही है. चटाई पर दो बच्चे पढ़ रहे हैं. शेयर इस वीडियो में पहले तो महिला ठेले पर फल बेच रही होती है लेकिन फ्री होते ही वो अपने बच्चों को पढ़ाने लग जाती है. वीडियो के अंत आते ही वो अपने एक बच्चे को गोद में बैठा कर पढ़ाने लगती है.

संघर्ष का दूसरा नाम मां होती है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "आज कैप्शन के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं." साथ ही मां को सम्मान देते हुए प्यार की इमोजी भी लगाई है. इसके बाद इस वीडियो पर कई और यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मां संघर्ष का दूसरा नाम है. वह जबतक जीवित रहती है. अपने बच्चों के लिए हमेशा तत्पर रहती है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि गरीबी से बाहर निकलने के लिए यहीं एक मात्र तरीका है. मां भी यह बात जानती है. कि पढ़ाई जीवन के लिए बहुत जरुरी अस्त्र है.

इसे भी पढ़ें-  Asia Cup 2023: पाकिस्तान के पहले मैच में ही स्डेडियम का यह हुआ हाल, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक