menu-icon
India Daily

आखिर यह कैसे बच गया? स्कूटी और लोडर के बीच हुई भयंकर टक्कर का यह वीडियो देखकर यही कह रहे हैं लोग

स्कूटी सवार की स्कूटी डिवाइडर से टकराकर कई फुट ऊंची उठ जाती है और उस पर बैठा शख्स भी उछलकर सामने से आ रहे लोडर के शीशे में जाकर लगता है. इतनी भयानक टक्कर के बाद भी उस शख्स का बाल भी बांका नहीं होता और वह लोडर के शीशे से टकराकर सीधे खड़ा हो जाता है और सड़क पर ऐसे चलने लगता है जैसे कुछ हुई ही न हो.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
scooty loader horrific collision video goes viral

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. यही नहीं नास्तिक लोग इस वीडियो को देखने के बाद भगवान की चरण वंदना करने लगेंगे.

यह वीडियो एक लोडर और एक स्कूटी की टक्कर का है. स्कूटी सवार की स्कूटी डिवाइडर से टकराकर कई फुट ऊंची उठ जाती है और उस पर बैठा शख्स भी उछलकर सामने से आ रहे लोडर के शीशे में जाकर लगता है. इतनी भयानक टक्कर के बाद भी उस शख्स का बाल भी बांका नहीं होता और वह लोडर के शीशे से टकराकर सीधे खड़ा हो जाता है और सड़क पर ऐसे चलने लगता है जैसे कुछ हुई ही न हो.

चमत्कार से कम नहीं यह घटना
यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं.  जिस तरह  से यह टक्कर हुई थी, उसे देखने के बाद कोई कह नहीं सकता था कि यह शख्स सही सलामत बच जाएगा,  लेकिन उसे खरोंच भी नहीं आयी. इतनी भयानक टक्कर के बाद वह शख्स ऐसे बच गया जैसे किसी अदृश्य शक्ति ने उसकी रक्षा की हो. यकीन मानिए ऐसे चमत्कार किसी किस्मत वाले के साथ ही होते हैं, वर्ना इतनी खतरनाक टक्कर के बाद खरोंच तक ना आए, ऐसा मुमकिन ही नहीं है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इंडिया डेली लाइव इस घटना की वास्तविकता की पुष्टि नहीं करता.