menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे मोटे इंसान ने घटाया 500 किलो ज्यादा वजन, 'स्माइलिंग मैन' की फोटो देख नहीं होगा विश्नवास

Khalid Bin Mohsen Shaari: सऊदी अरब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक शख्स ने 500 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटा दिया है.शख्स का नाम खालिद बिन मोहसेन शारी है. उन्होंने साल 2013 में  किंग अब्दुल्ला के निगरानी में वजन कम किया है. अब शारी स्माइलिंग मैन के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपी  की भी मदद ली थी. जानिए वेट लॉस जर्नी के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Saudi Arabia Man
Courtesy: Twitter

Saudi Arabia Man: दूनिया में कई लोग हैं जो वजन घटाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. स्लिम ट्रिम बॉडी के लिए पाने के लिए डाइट से लेकर पूरे दिन का शेड्यूल बदल देते हैं. कभी-कभी वजन घटाने की असाधारण कहानियां सुनकर तो लोग हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ वजन घटाने से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने 500 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटाकर इतिहास रच दिया है. 

शख्स का नाम खालिद बिन मोहसेन शारी है जो सऊदी अरब के रहने वाले हैं. वजन घटाने की लिए शारी ने सऊदी अरब के पूर्व किंग अब्दुल्ला की मदद ली है. पहले शारी का वजन 610 किलोग्राम था इस वजह से वह तीन साल से बिस्तर पर पड़े हुए थे. इसके बाद साल 2013 में  किंग अब्दुल्ला के निगरानी में उन्होंने वजन कम किया. किंग अब्दुल्ला ने शारी को जान अपनी जान बचाने के लिए सही इलाज और देखभाल करने का सुझाव दिया. 

किंग अब्दुल्ला ने की मदद

पहले खालिद बिन मोहसेन शारी हर छोटी चीजों के लिए अपने परिवार और दोस्तों पर डिपेंड रहता था. शारी की इस दर्दनाक स्थिति को देख सऊदी किंग ने उसकी मदद की. साल 2013 में किंग अब्दुल्ला ने शारी का ख्याल रखने के लिए 30 मेडिकल प्रोफेशनल की टीम शामिल की. उन्होंने शारी के लिए खास बिस्तर बनाया था. इस बिस्तर की मदद से शारी को जजान में उनके घर से सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद मेडिकल सिटी ले जाया गया. 

मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपी 

यहां पहुंचने के बाद शारी की गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी की गई. इसके साथ उनकी डाइट और एक्सरसाइज में बदलाव के साथ इलाज शुरू किया गया. खास देखभाल और निगरानी में शारी ने पहले 6 महीने में अपना वजन आधा कर लिया था. शारी के इलाज में मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपी ने खास रोल प्ले किया था. साल 2023 तक शारी का वजन  63.5 किलोग्राम हो गया था. शरीर घटाने की वजह से ज्यादा स्किन हो गई जिसे हटाने के लिए कई सर्जरी भी की थी. 

तस्वीरें आई सामने 

शारी की सर्जरी के बाद उनकी तस्वीरें सामने आई जिसे देखकर सब हैरान रह गए. अब सोशल मीडिया पर स्माइलिंग मैन के नाम से मशहूर हैं. वजन घटाने के बाद शारी अपना पूरा काम बिना किसी के मदद से कर लेता है.