menu-icon
India Daily

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अद्भुत नजारा, नदी में तैरते दिखे बाघ के शावक, वीडियो देखकर आपका दिन बन जाएगा

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान दो पर्यटकों ने ऐसा दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद किया. जिसे देखकर वन्यजीव प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह अद्भुत पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Satpura Tiger Reserve
Courtesy: x

Video video: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान दो पर्यटकों ने ऐसा दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद किया. जिसे देखकर वन्यजीव प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह अद्भुत पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पर्यटक जब देनवा नदी में बोटिंग सफारी का आनंद ले रहे थे. तब उन्होंने कुछ ऐसा देखा जो बहुत कम लोगों की नजरों के सामने आता है. उन्होंने देखा कि दो बाघ शावक नदी में तैरते और खेलते नजर आ रहे थे. जबकि उनकी मां पास ही आराम कर रही थी. 

नदी में तैरते दिखे बाघ के शावक

अब वायरल हो रहे वीडियो में शावकों को नदी के ठंडे पानी में खेलते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य किसी भी वन्यजीव प्रेमी के लिए अविस्मरणीय है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शावक नदी में मस्ती कर रहे थे, तब बाघिन उन्हें ध्यान से देख रही थी. कुछ समय बाद, एक शावक पानी से बाहर आ गया, जबकि दूसरा कुछ देर और खेलता रहा. 

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारी का बयान

यह केवल एक अलग घटना नहीं है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक उप निदेशक अंकित जामोद के मुताबिक, इस क्षेत्र में हाल के दिनों में बाघों की गतिविधि में वृद्धि देखी गई है. उन्होंने बताया, 'कुछ समय पहले बाघों के एक परिवार को सांभर का शिकार करते देखा गया था. अब, एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ देनवा डैम के पास देखी गई है. पर्यटक इस दुर्लभ नज़ारे को कैमरे में कैद करने के लिए भाग्यशाली रहे.'