menu-icon
India Daily

Viral post: 'संदीप को बोलो बिट्टू का...' Swiggy पर बंदे का कुकिंग इंस्ट्रक्शन हो रहा वायरल

Viral post: एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जो कि सबको काफी हंसा रहा है. दरअसल, एक किसी ने पनीर टिक्का ऑर्डर किया है और उसमें जो लिखा है उसको देखकर हर किसी की हंसी नहीं रुक रही है तो चलिए हम आपको बताते हैं-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Viral post:  'संदीप को बोलो बिट्टू का...' Swiggy पर बंदे का कुकिंग इंस्ट्रक्शन हो रहा वायरल

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया में कौन सी चीज ट्रेंड कर जाए इसका किसी को अंदाजा नहीं है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचाती ही रहती हैं. कुछ तस्वीरें या वीडियो आपको हंसा देती हैं तो कुछ को देख आप अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं वहीं कुछ ऐसी चीजे भी वायरल हो जाती हैं जिसे देखकर हम चौंक जाते हैं. अब इस बीच एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जो कि सबको काफी हंसा रहा है. दरअसल, एक किसी ने पनीर टिक्का ऑर्डर किया है और उसमें जो लिखा है उसको देखकर हर किसी की हंसी नहीं रुक रही है तो चलिए हम आपको बताते हैं-

pachtaogaybro ने एक तस्वीर की साझा

दरअसल, pachtaogaybro नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उसने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आपको एक ऐसी चीज देखने को मिलेगी जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. उस स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा हैं कि कैसे व्यक्ति ने पनीर टिक्का ऑर्डर किया है साथ ही उसने निर्देश में लिखा “संदीप को बोलो बिट्टू का ऑर्डर है, जल्दी करा देगा.'' इसको शेयर करते हुए pachtaogaybro ने कैप्शन में लिखा- 'हमने इस सप्ताह के अंत में खाना ऑर्डर करने की योजना बनाई और पिताजी ने खाना पकाने का सबसे अजीब निर्देश लिखा.'

फोटो देख हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे आप

इस पोस्ट पर अब तक इतने शानदार कमेंट्स आ गए हैं जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक यूजर ने लिखा बस जीवन में इतनी पहुंच होना चाहिये. वहीं एक यूजर ने लिखा और मैं अपने मेस वालों को नमक डालने के लिए भी नहीं कह सकता हूं, आपके पिता एक महान व्यक्ति हैं. वहीं एक ने लिखा तुम्हारा भी सिस्टम है भाई. वहीं एक नेटिजन्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा काश मेरी भी बिट्टू अंकल जितनी पहचान होती.