Old bike converted into Royal Enfield: हममें से बहुत से लोगों की इच्छा होती की हम महंगी-महंगी खरीदकर लंबी राइड पर निकल जाएं. लेकिन जेब में पैसे न होने के चलते महंगी बाइक खरीदने का सपना-सपना ही रह जाता है. लेकिन तेलंगाना के रहने वाले संदीप ने पैसे न होने के बावजूद अपना ड्रीम पूरा किया है. उन्हे रॉयल एनफील्ड बाइक चाहिए थी पास में पैसे नहीं थे तो उन्होंने पुरानी बाइक को ही रॉयल एनफील्ड बना डाली. जब वो अपनी बाइक लेकर राइड पर निकले तो लोग उनकी बाइक को देखकर चौंक गए.
संदीप ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी पुरानी बाइक को रॉयल एनफील्ड लुक देने के लिए मात्र 20,000 रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि इस बाइक को चलाने में मुझे वैसा ही फील होता है जैसे एक असली रॉयल एनफील्ड बाइक को चलाने में होता है. इससे मुझे खुशी मिलती है.
संदीप तमिलनाडु (Telangana) के पेद्दापल्ली जिले के गोदावरीखा के रहने वाले हैं. उनकी तरह ऐसे और भी लोग हैं जिन्होंने अपने बाइक को ट्रांसफर करके उसे महंगी बाइक्स में बदला है. कुछ महीनों पहले दिल्ली के 16 साल के बॉबी सिंह ने सभी का ध्यान खीचा था. वह पुरानी बाइक को रॉयल एनफील्ड में कस्टमाइज करने का काम करता है.
इसी तरह तमिलनाडु के दुबक जिले के हबीसपुर गांव के पप्पा चंद्र ने अपनी साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में ट्रांसफर कर दिया था. उन्होंने अपनी साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलने के लिए 16,000 रुपये खर्च किए थे.