menu-icon
India Daily

Sand Mafia Video: रेत माफियाओं के आगे बेबस दिखी पुलिस! वीडियो में देखें पुलिस वाले बरसाते रहे लाठियां फिर भी कैसे ट्रैक्टर लेके भागा ड्राइवर

रेत माफिया के बढ़ते हौसले एक बार फिर उजागर हुए हैं. राजस्थान पुलिस के दर्जनों जवानों की मौजूदगी में एक रेत माफिया का ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार होने का वीडियो सामने आया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sand Mafia Video
Courtesy: Social Media

Sand Mafia Video: मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर रेत माफिया के बढ़ते हौसले एक बार फिर उजागर हुए हैं. राजस्थान पुलिस के दर्जनों जवानों की मौजूदगी में एक रेत माफिया का ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार होने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लाठियों से ट्रैक्टर चालक को पीटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उसने ट्रैक्टर नहीं रोका और मध्य प्रदेश की ओर भागने में सफल हुआ. 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम चंबल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा था. राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने रेत माफिया को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी और लाठियों की परवाह किए बिना मौके से फरार हो गया.  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटनाक्रम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर लंबा जाम लगा है. वहां मौजूद एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया. 

राजस्थान पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन और परिवहन को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेत माफिया से टकराने के कारण कई पुलिसकर्मियों की जान तक जा चुकी है, जिससे पुलिसकर्मी भी डर में हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक की पहचान हो चुकी है, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया.  

मामले की जांच में जुटी पुलिस?  

धौलपुर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है, जबकि ट्रैक्टर चालक पूरी ताकत से भागने की कोशिश कर रहा है.  

यह घटना इस बात का सबूक है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर अवैध रेत खनन एक गंभीर समस्या बन चुकी है.