नई दिल्ली : सचिन के प्यार के खातिर पाकिस्तान के भारत आने वाली सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सचिन-सीमा लाइव टीवी पर ही रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. इस क्लीप में टीवी न्यूज के एंकर और सचिन-सीमा के वकील भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में न्यूज एंकर के बोलने के बाद सीमा सचिन के पास से हट जाती है.
एंकर के रोकने पर रुके सीमा सचिन
सचिन और सीमा की लव स्टोरी तो भारत में लंबे समय से बड़ी खबर बनी बैठी है. इन दोनों के प्यार के चर्चे गली-मोहल्लों से लेकर देश विदेश तक वायरल है. कुछ दिनों पहले तक सचिन का यह क्लिप वायरल हो रहा था कि लप्पू सा सचिन है. इसी बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर नटखट सचिन के बारे में समझ जाएंगे. वीडियो में देखा जा रहा है कि सचिन और सीमा किसी टीवी डीवेट में हैं एंकर उनके कुछ पूछ रहा है इसी बीच सचिन सीमा को किस करने के लिए आगे आता है. इस पर एंकर खुद इन दोनों को बताता है कि आप लाइव हैं. जिसपर उनके वकील कहते हैं कि करने दिजिए इन दोनों के बीच प्यार है जो दिखा रहा है.
Sachin to naughty ho ra 🤣🤣pic.twitter.com/cx8raubv9P
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 3, 2023
लोगों की ऐसी आ रही प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये तो लप्पू सा सचिन था ये तो ज्यादा आगे बढ़ गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि भाई अपनी इज्जत का नहीं कम से कम तुमको देखने वाले लोगों के बारें में तो सोच लो.
इसे भी पढे़ं- Viral Video : इस बंदे ने बनाया गजब का जुगाड़, गाड़ी तेल से चलती है या दूध से बताना हो गया मुश्किल