menu-icon
India Daily

'मेरे साथ करना ये काम तो दो 100 रुपये', रशियन महिला का ऑफर सुन भारतीय पुरुषों ने लुटा दिया खजाना

रशियन महिला के सेल्फी के बदले 100 रुपये लेने वाला ऑफर भारतीय पुरुषों को खासा पंसद आया. उन्होंने खुशी खुशी सेल्फी लेकर उसके बदले भुगतान किया. महिला के चेहरे पर मालामाल होने की खुशी देखने लायक थी.

Russian Woman Demands Rupees 100 for selfie
Courtesy: angelinali777 instagram

रूसी महिला ने भारतीयों से पैसे कमाने का एक नायाब तरीका खोजा है. इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है रशियन लड़की लोगों से सेल्फी के बदले 100 रुपये ले रहे है. भारतीय पुरुषों की बात करें तो जमकर रूसी महिला के साथ सेल्फी लेकर खुशी खुशी पैसे लूटा रहे हैं. 

दरअसल भारत की यात्रा पर आई एंजेलिना ने तय किया कि वो भारतीयों से हर सेल्फी के लिए 100 रुपये चार्ज करेंगी. आप जानते हैं कि भारत में विदेशियों के साथ फोटो खिंचवाने का शौक कई लोगों में है. टूरिस्ट प्लेसों में कई लोग देखें जा सकते हैं जो कि विदेशियों के साथ तस्वीरें लेते हैं.  

रशियन महिला का वीडियो वायरल
एंजेलिना ने गोवा के तट का एक वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से स्थानीय लोगों की नकल कर रही है जो उससे एक फोटो साथ में लेने के लिए कहते हैं. वीडियो में वो कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि मैम प्लीज एक फोटो, एक फोटो. इसके बाद वो साइनबोर्ड पर दिखाती हैं 
जिसमें अग्रेंजी में लिखा है कि "1 सेल्फी 100 रुपये.

 

भारतीय पुरुष लुटा रहे हैं पैसे
वीडियो में देखा जा सकता है कई पुरुष रशियन महिला के सा सेल्फी के लिए खुशी-खुशी 100 रुपये भुगतान कर रहे हैं. वीडियो में आखिरी में वह बड़े आत्मविश्वास के साथ अपने द्वारा कमाए गए रुपये दिखाती है. लोग जब उसके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे, तब वह साइनबोर्ड पकड़े हुए थी.इस दौरान वो बहुत शांत होकरअपनी नई पॉलिसी के बारे में बता रही है. 

'हम सभी खुश हैं'
एंजेलिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि और अब हम सभी खुश हैं. भारतीयों के पास एक विदेशी के साथ अपनी फोटो है और विदेशी थकते नहीं हैं क्योंकि उन्हें सेल्फी के लिए पैसे मिलते हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कईयों का कहना है कि रशियन महिला ने सेल्फी के बदले रुपयों की मांग कर गजब का समाधान खोजा है.