menu-icon
India Daily

इंसान ने विशालकाय भालू को खिलाया तरबूज, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग

Viral News: रूसी भालू और एक इंसान के बीच दोस्ती और प्यार का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में इंसान भालू को तरबूज खिलाता दिख रहा है. दोनों की जुगलबंदी देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खासा हैरान हैं. उन्होंने इस पर तरह-तरह की बातें की हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
  Viral News
Courtesy: Social Media

Viral News: रूस का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है, जिसमें एक आदमी और एक विशाल भालू के बीच दिल को छू लेने वाली और कुछ हद तक चौंकाने वाली बातचीत दिखाई गई है. वायरल वीडियो को लगभग 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक रूसी आदमी एक विशाल भालू को तरबूज के टुकड़े खिला रहा है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फुटेज में दर्शकों को यह देखने का मौका मिलता है कि आदमी तरबूज का मजा लेते हुए भालू को भी तरबूज खिला रहा है.  इस दौरान भालू प्यार से तरबूज को खा रहा है. इंसान- जानवर की अनोखी और आश्चर्यजनक दोस्ती को देखकर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. 

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर? 

भालू और इंसानी की जुगलबंदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  एक यूजर ने कहा कि वाह, वह भालू उन तरबूजों के साथ बहुत खुश लग रहा है! इतनी कोमल बातचीत देखना अविश्वसनीय है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह उस तरह की अप्रत्याशित खुशी है जिसकी हमें अपने फीड में और अधिक आवश्यकता है. जानवरों और लोगों को इतना अच्छा साथ देखकर अच्छा लगा.

एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है कि भालू किस तरह से इतनी शांति से बातचीत करता है.  यह लगभग किसी कहानी के दृश्य जैसा लगता है.  वहीं, एक अन्य शख्स ने लिखा कि मेरा विषैला स्वभाव यह है कि मैं सोचता हूं कि किसी दिन मैं भालू के साथ तरबूज खाने का आनंद ले सकता हूं, बिना किसी गंभीर परिणाम के. 

रूसी भालू के बारे में जानिए 

रूस में, भालू देश के समृद्ध और विविध वन्य जीवन का प्रतीक हैं.  घने जंगलों और विस्तृत परिदृश्यों के साथ विशाल रूसी जंगल इन राजसी जीवों के लिए एक आदर्श निवास स्थान प्रदान करते हैं.  रूसी भालू, विशेष रूप से साइबेरियाई भूरे भालू, अपने प्रभावशाली आकार और ताकत के लिए जाने जाते हैं.  वे रूसी संस्कृति और लोककथाओं का एक अभिन्न अंग हैं.