अगर आपको भारत जैसे देश में शुकून से जिंदगी बसर करनी है तो आपको हर पर जागरूक और चौकन्ना रहना होगा. अगर आप जागरूक नहीं हैं तो कोई भी आपको डरा धमका सकता है. अगर आपको यकीन न हो तो इस वीडियो को देख लीजिए.
वीडियो में आरपीएफ का एक दरोगा ट्रेन में बैठे यात्रियों का टिकट चेक कर रहा है. इन यात्रियों की खुशकिस्मती थी कि ये जागरूक थे और इन्होंने दरोगा से पूछ लिया कि आप टिकट कैसे चेक कर सकते हैं. टिकट चेक करने का काम तो टीटीई का है आपको तो इसकी अनुमति ही नहीं है. अगर इन यात्रियों को ये बात पता ना होती तो ये फंस जाते और फिर वही होता तो भारत में हर आम इंसान के साथ होता है.
#kasganj-वर्दी में ये शख्स RPF का दरोगा कम गुंडा ज्यादा लग रहा है हेकड़ी इतनी की जब पत्रकार ने पूछा की आप टिकट क्यों चेक रहे हो टीटी कहा है तो भिड़ गया मारपीट शुरू कर दी और रेल बना दी पत्रकार की @kasganjpolice @RPF_INDIA @RailMinIndia @RailwaySeva @rpfnr_ @RPFCR @RAIL pic.twitter.com/RDyYvOgraV
— Vishu Raghav ( Tv journalist ) (@Vishuraghav9) April 18, 2025
यात्रियों ने लगा दी दरोगा की क्लास
दरोगा जी टिकट चेक कर रहे थे तभी लोगों ने उनसे पूछ लिया कि आपको टिकट चेक करने की अनुमति नहीं है. इस पर दरोगा जी भड़क गए.
वीडियो बनाने पर शुरू की मारपीट
इसी दौरान वहां बैठे एक शक्स ने दरोगा जी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस पर दरोगा जी भड़क गए और उस शख्स का मोबाइल छीनकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शख्स ने कहा कि वह एक न्यूज चैनल में पत्रकार है. इस पर दरोगा जी ने कहा कि पत्रकार हो चाहे जो हो वीडियो क्यों बना रहे हो? सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जाते जाते बता दें कि हमेशा सतर्क और जागरूक रहें. आरपीएफ को ट्रेन में बैठे यात्री का टिकट चेक करने की अनमति नहीं होती टिकट चेक करने का काम सिर्फ टीटीई का होता है