menu-icon
India Daily

टिकट चेक करने के बहाने यात्रियों को डराने की कोशिश कर रहा था आरपीएफ का दरोगा, फिर जो हुआ, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में आरपीएफ का एक दरोगा ट्रेन में बैठे यात्रियों का टिकट चेक कर रहा है. इन यात्रियों की खुशकिस्मती थी कि ये जागरूक थे और इन्होंने दरोगा से पूछ लिया कि आप टिकट कैसे चेक कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
RPF constable Video checking tickets of passengers in train and beating them goes viral

अगर आपको भारत जैसे देश में शुकून से जिंदगी बसर करनी है तो आपको हर पर जागरूक और चौकन्ना रहना होगा. अगर आप जागरूक नहीं हैं तो कोई भी आपको डरा धमका सकता है.  अगर आपको यकीन न हो तो इस वीडियो को देख लीजिए.

वीडियो में आरपीएफ का एक दरोगा ट्रेन में बैठे यात्रियों का टिकट चेक कर रहा है. इन यात्रियों की खुशकिस्मती थी कि ये जागरूक थे और इन्होंने दरोगा से पूछ लिया कि आप टिकट कैसे चेक कर सकते हैं. टिकट चेक करने का काम तो टीटीई का है आपको तो इसकी अनुमति ही नहीं है. अगर इन यात्रियों को ये बात पता ना होती तो ये फंस जाते और फिर वही होता तो भारत में हर आम इंसान के साथ होता है.

यात्रियों ने लगा दी दरोगा की क्लास
दरोगा जी टिकट चेक कर रहे थे तभी लोगों ने उनसे पूछ लिया कि आपको टिकट चेक करने की अनुमति नहीं है. इस पर दरोगा जी भड़क गए.

वीडियो बनाने पर शुरू की मारपीट
इसी दौरान वहां बैठे एक शक्स ने दरोगा जी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस पर दरोगा जी भड़क गए और उस शख्स का मोबाइल छीनकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शख्स ने कहा कि वह एक न्यूज चैनल में पत्रकार है. इस पर दरोगा जी ने कहा कि पत्रकार हो चाहे जो हो वीडियो क्यों बना रहे हो? सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जाते जाते बता दें कि हमेशा सतर्क और जागरूक रहें. आरपीएफ को ट्रेन में बैठे यात्री का टिकट चेक करने की अनमति नहीं होती टिकट चेक करने का काम सिर्फ टीटीई का होता है