Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और MI के धाकड़ बल्लेबाज हिटमैन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो रहा है. रोहित एक नए अवतार में दिखे. उनका नया अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, रोहित शर्मा MI टीम के बस ड्राइवर के रूप में नजर आए.
Hahaha this is sooo cutee😂😭🤣
— Nehhaaa! (Rohitian)✨❤️ (@nehhaaa__) April 13, 2024
Roo driving bus😭🤌🏻❤️#RohitSharma pic.twitter.com/VtP3PDuWCo
33 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा ड्राइवर वाली सीट पर बैठते दिखते हैं. वो फैंस, को रास्ते से हटाने के लिए कहते हैं. रोहित शर्मा स्टेरिंग पकड़े हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में मुंबई के साथी खिलाड़ी बस में खड़े हुए देखे जा सकते हैं.
इसके बाद रोहित शर्मा अपना फोन निकालते हैं और वो फोटो लेते हैं. उन्हें देखकर बस के बाहर खड़े फैंस खूब हल्ला मचाते हैं. अपने चहेते स्टार को देखकर फैंस जोश में नजर आए रहे हैं.
रोहित शर्मा के इस वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. एक फैंस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा रोहित भाई बस चला रहे हैं. आज स्पीड 200 के पार. एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रोहित शर्मा बस चला रहे हैं. यह वीडियो कितना प्यारा है.