Viral Video: गुजरात के द्वारका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर घूमते आवारा पशुओं की वजह से बड़ा हादसा हुआ. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह हादसा तब हुआ जब तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क पर जा रहे थे. वीडियो में दिखाया गया है कि नुक्कड़ पर अचानक तीन सांड और दो बैल तेज रफ्तार में सामने से आते हैं और बाइक से टकरा जाते हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए.
गिरने के बाद, तीनों व्यक्ति सड़क के किनारे खड़े हो गए. और सभी सांड और बैल गाड़ी को कुचलते हुए वहां से भगते दिखाई दिए. घटना इतनी भयानक थी कि लोग इसे देखकर सहम गए. इतने में सांड के जाते ही आस पास के लोग वहां पर उन बाइक सवार युवकों की मदद करते भी देखें जा सकते हैं.
#Gujarat के #Dwarka में आवारा गाय और सांड़ बाइक सवार युवकों से टकराए..#gujarat #dwarka #roadaccident #cow #saand pic.twitter.com/A9fwp1GgI3
— जनता की आवाज़ (पत्रकार) (@tyagivinit7) December 21, 2024
द्वारका और आज पास के कई इलाकों में आवारा गायों और सांडों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर इस समस्या की गंभीरता को उजागर किया है. प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने सड़कों पर आवारा पशुओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की मांग की.
यह घटना केवल एक उदाहरण है कि कैसे सड़कों पर आवारा पशु दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं. स्थानीय प्रशासन और समाज को मिलकर इस समस्या का समाधान खोजना होगा. यह समय की मांग है कि सड़कों पर आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.