Champions Trophy 2025

चीन में हुआ मशहूर रेस का रीमैच, क्या इस बार खरगोश ने ली जीत की बाजी? देखें VIDEO

एक बार फिर खरगोश और कछुए के बीच दौड़ आयोजित की गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, परिणाम आपको हैरान कर देगा. देखें ये वायरल VIDEO...

Social Media

Viral Video: क्लासिक 'खरगोश और कछुआ' की कहानी को हम सभी ने बचपन में सुना है, लेकिन क्या हो अगर यह कहानी हकीकत में दोहराई जाए? चीन में हाल ही में इस लोकप्रिय कहानी का असली संस्करण देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार भी परिणाम वही निकला – धीरे और स्थिर चलने वाले कछुए ने रेस जीत ली और तेज खरगोश पीछे रह गया.

खरगोश ने की तेज शुरुआत, फिर दोहराई वही गलती

आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत में प्रतियोगिता में शामिल दोनों जानवरों को ट्रैक पर छोड़ा जाता है. खरगोश अपनी गति का पूरा उपयोग करते हुए तेजी से आगे निकल जाता है, जबकि कछुआ छोटे-छोटे कदमों के साथ अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता है. लेकिन कुछ समय बाद, खरगोश का ध्यान भटक जाता है और वह अचानक रुक-रुककर खड़ा रहने लगता है.

हालांकि, इस बार कहानी में एक अहम मोड़ था – खरगोश सोया नहीं, बल्कि बस रुक-रुककर ट्रैक पर खड़ा रहा. दूसरी ओर, कछुआ लगातार आगे बढ़ता रहा और अंततः रेस जीत गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि इस मज़ेदार प्रतियोगिता को इंस्टाग्राम पेज 'स्कूल मेमोरीज़' ने शेयर किया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ''इज्जत कमाई का दूसरा मौका भी गवा दिया''.