menu-icon
India Daily

'तुम्हारा इंच-इंच परफेक्ट,' टीचर ने 30 बार किया सेक्स, दो स्टूडेंट से रिश्ता, प्रेग्रेंसी के बाद नोट पर मची हाय-तौबा!

Rebecca Joynes ने अपने दो स्टूडेंट से कई बार शारीरिक संबंध बनाए. एक छात्र से वह गर्भवती भी हो गई. अब उसके शर्मनाक कांड की कहानियां सामने आ रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rebecca Joynes

गुरु और शिष्य का संबंध बेहद पवित्र माना जाता है. गुरु को मां-बाप जैसा दर्जा मिला है. भारत जैसे देश में तो गुरु को भगवान से भी ऊंचा रखा गया है. सोचिए वही गुरु, अगर आप पर बुरी नियत रख ले तो क्या हो. ब्रिटेन की रेबेका जॉयन्स की कहानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने दो 15-15 साल के शिष्यों के साथ जिस्मानी रिश्ते बनाए. उन्होंने कई बार अपने स्टूडेंट के साथ सेक्स किया और एक छात्र से गर्भ भी ठहर गया. 

रेबेका जॉयन्स, अपने जिस स्टूडेंट से गर्भवती हुई थीं, उसे एक चिट्ठी भी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि उसके शरीर का इंच-इंच परफेक्ट है.  ग्रेटर मैनचेस्टर स्कूल की इस टीचर की रासलीला अब दुनियाभर में छाई हुई है. एक छात्र, उसके बच्चे का बाप भी बन गया है. रेबेका ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. कोर्ट में इस केस का ट्रायल चल रहा है. कोर्ट में छात्रों के परिवार की ओर से दावा किया गया कि उसे टीचचर ने एक नोट दिया था कि तुम्हारे शरीर का हर हिस्सा बेमिसाल है.

'तुम्हारा हर इंच परफेक्ट, तुम वही जिसे ख्वाब में सोचा था'
रेबेका जॉयन्स ने कहा था, 'मुझे पता था कि हम संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन मुझे लग रहा है कि हम इसे ठीक कर सकते हैं. तुम्हारा हर इंच बहुत परफेक्ट है, तुम वही हो जिसे मैंने ख्वाब में सोचा था.'
 
रेबेका जॉयन्स के खिलाफ ही कोर्ट में सारे सबूत जा रहे हैं. वे सबूतों पर इनकार कर रही हैं. रेबेका का कहना है कि जब उसे नौकरी से निकाला गया, उससे कई दिन पहले सेक्स किया था. वह किसी पोजिशन ऑफ ट्रस्ट में भी नहीं था. 

स्टूडेंट से 30 बार सेक्स कर चुकी है ये टीचर!
रेबेका पर आरोप है कि वह अपने स्टूडेंट के साथ 30 से ज्यादा बार सेक्स किया है. कोर्ट में वकील ने पूछा कि क्या आप स्टूडेंट से सेक्सुअली अट्रैक्टेड थीं तो उसने जवाब दिया की नहीं. वही संगीन आरोपों से इनकार कर रही है. उनका कहना है कि न तो उन्होंने अपने छात्र का यौन शोषण किया है, न ही वे उसे बरगला रही है.