menu-icon
India Daily

Video: मिठाइयों की दुकान में रसगुल्लों पर दौड़ते दिखे चूहे, वायरल वीडियो देख भड़के लोग!

Delhi Sweets Rat Video: दिल्ली से मिठाइयों की दुकान का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. दरअसल, दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मौजूद दुकान में बिक्री के लिए रखी गई मिठाईयों पर चूहे चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई मिठाई खाने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Sweets Rat Video
Courtesy: Twitter

Delhi Sweets Rat Video: दिल्ली से मिठाइयों की दुकान का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. दरअसल, दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मौजूद दुकान में बिक्री के लिए रखी गई मिठाईयों पर चूहे चलते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह क्लिप अग्रवाल स्वीट्स का है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई मिठाई खाने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांच के डिस्पले केस में रखी मिठाइयों पर चूहे इधर-उधर कूदते और खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह क्लिप स्वच्छता की कमी को दर्शाता है. दुकान में मिठाई खरीदने के लिए ग्राहक मौजूद है और चूहे खुलेआम घूम रहे हैं. 

वीडियो हुआ वायरल

दुकान में कर्मचारी डिस्प्ले केस के पास खड़ा हुआ है लेकिन फिर भी चूहे को हटाने के लिए कुछ भी नहीं करता है. ऐसे में सभी यूजर्स दुकान की साफ-सफाई और ग्राहक जागरूकता पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना के थोड़ी कई लोग खड़े होते हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है. 

स्नैक्स में मिला मेंढक का पैर

जानकारी के लिए बता दें यह पहली बार नहीं है जब ऐसा सामने आया है. इससे पहले सितंबर की शुरुआत में गाजियाबाद में स्वीट्स शॉप से समोसे खरीदने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसे स्नैक्स में मेंढक का पैर मिला था. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसके बाद यूजर्स काफी गुस्सा हो गए थे. इसके साथ लोगों ने जवाबदेही और आगे की कार्रवाई की मांग भी की थी.