1 बजकर 11 मिनट, 21 बार लिखा 'ओम श्री राम' फिर संभाला कार्यभार, वायरल हो गया वीडियो
टीडीपी नेता राम मोहन नायडू किंजरापु ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री का पद संभाल लिया. पद संभालने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बता दें कि किंजरापु मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के नेता है. वह टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेहद करीबी माने जाते हैं.
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी मंत्रिमंडल के सबसे चर्चित चेहरे टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु हैं. किंजरापु को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है. वह मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के मंत्री हैं. आज किंजरापु ने जिस अनोखे अंदाज में उड्डयन मंत्री का पद संभाला उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
कोरे कागज पर 21 बार लिखा 'ओम श्री राम'
पद संभालने से पहले उन्होंने ठीक दोपहर 1.11 बजे एक कोरे कागज पर 21 बार 'ओम श्री राम' लिखा. दरअसल 1.11 बजे का समय किंजरापु के पद संभालने के शुभ मुहूर्त का समय था. जब वह खाली कागज पर ओम श्री राम लिख रहे थे तो उनके आसपास खड़े लोग उनका वीडियो बनाने लगे. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पद संभालते ही चंद्रबाबू नायडू और मां को लगाया फोन
पद संभालने के बाद उन्होंने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, अपनी मां और अपनी पत्नी को फोन किया और उन्हें अपनी नई पारी की शुरुआत की जानकारी दी. बता दें कि मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री थे जिन्हें अब दूरसंचार मंत्री बनाया गया है.
मात्र 26 साल की उम्र में पहली बार बने थे सांसद
टीडीपी के नायडू ने भाजपा के फिर से सत्ता में लौटने में बड़ी भूमिका निभाई है. बता दें कि राम मोहन नायडू किंजरापु आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से तीसरी बार सांसद चुनकर आए हैं. वह टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेहद करीबी माने जाते हैं. राम मोहन नायडू को राजनीति विरासत में मिली है. पिता की सड़क हादसे में मौत के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. वह 2014 में राजनीति में उतरे और मात्र 26 साल की उम्र में श्रीकाकुलम से पहली बार सांसद चुने गए थे.