Dussehra: दशहरा के मौके पर जगह जगह रामलीला का आयोजन किया गया था. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भी रामलीला का मंचन चल रहा था. जिसके दौराम राम, लक्ष्मण मिलकर रावण पर बाणों की बर्षा कर रहे थे. तभी रावण का किरदार निभा रहे व्यक्ति को सच में गुस्सा आ गया और वो राम के किरदार निभा रहे व्यक्ति से भीड़ गया.
शुरुआत में लोगों को लगा की नाटक चल रहा है. सभी लोग और भी ज्यादा उत्साहित हो गया हालांकि कुछ देर बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा कर अलग किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों ने शांत कराया मामला
कलाकारों की एक समस्या बताई जाती है कि अच्छे कलाकार अपने कलाकारी में इतना डूब जाते हैं कि उन्हें अपना वास्तविक व्यक्तित्व याद ही नहीं रहता. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. रावण अपने रोल में इस तरीके से डूब गया कि उसे सच्च में गुस्सा आ गया और वो राम से लड़ने लगा. यह पूरी घटना गजरौला क्षेत्र के सलेमपुर गोंसाई गांव की बताई जा रही है.
On the day of Vijayadashami, during Ramlila, there was a fight on stage between the actors playing Shri Ram and Ravan
— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) October 14, 2024
The incident is from #Amroha in UP pic.twitter.com/qEXrFbHxtS
इस नाटक में गांव के लोगों ने ही हिस्सा लिया था. दोनों कलाकारों के बीच झगड़ा होने के बाद रावण गुस्सा हो गया और अपना कपड़ा और मेकअप निकालकर बीच मंच से चला गया. हालांकि रावण के जाने के बाद खुशी का माहौल अचानक से शांति में बदल गया. जिसके बाद आयोजकों ने उसी समय किसी भी तरीके से दूसरे कलाकारों को तैयार कर रामलीला पूरी करवाई.
सोशल मीडिया पर वायरल
रावण और राम की लड़ाई का मामला केवल मंच तक नहीं रहा. इस पूरे मुद्दे पर पंचायत बिठाई गई. जिसमें सरपंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए दोनों को समझा कर घर भेजा. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए हैं.