'गिर गया तो कोई बात नहीं, अपना रोज का है...', 140 की स्पीड में कार चलाकर मारी टक्कर, फिर चर्चा में आया रजत दलाल

Viral Video: अक्सर खतरनाक तरीके से कार चलाने वाला रजत दलाल एक और वीडियो की वजह से चर्चा में आ गया है. इसमें वह सड़क पर बेहद खतरनाक अंदाज में और काफी ज्यादा स्पीड में कार चला रहा है जिससे एक शख्स को टक्कर भी लग जाती है. अब यह वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि, अभी तक कोई शिकायत न दर्ज कराए जाने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Social Media
India Daily Live

खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताने वाला रजत दलाल कई बार विवादों में आ चुका है. कई बार उसके ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह खतरनाक तरीके से कार चलाते हुए दिखता है और उसे इस पर कोई अफसोस भी नहीं होता है. अब उसका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह खतरनाक तरीके से और लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाता दिख रहा है. इस दौरान वह एक बाइक सवार को टक्कर भी मारता है. उसके साथ बैठी लड़की बताती है कि वह गिर गया तो रजत ने कहा कि गिर गया तो कोई बात नहीं, अपना तो रोज का काम है. फिलहाल इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार चला रहा है, उसके बगल में एक लड़की बैठी और पीछे की सीट पर बैठा एक शख्स वीडियो बना रहा है. ओवरटेकिंग में कार चला रहा यह शख्स अचानक बाईं ओर से ओवरटेक करते हुए स्पीड बढ़ाता है और खतरनाक तरीके से आगे बढ़ता है. 20 सेकेंड के अंदर वह ओवरटेकिंग लेन से एकदम बाईं ओर जाता है और फिर लहराते हुए तुरंत ही फिर से ओवरटेकिंग लेन में आ जाता है. इस दौरान उसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर जाती है. 

खतरनाक स्पीड, जमकर किया ओवरटेक

उसके साथ बैठी लड़की उसे टोकती भी है लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. लड़की कहती है, 'आराम से चलाओ सर.' इस पर वह कहता है, 'हां हां, आप बेफिक्र रहो.' वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वह बाकी गाड़ियों के एकदम पास से ओवरटेक कर रहा है जो कि बेहद खतरनाक हो सकता है. इसी तरह की स्टंटबाजी में एक बाइक सवार उसकी कार से टकराकर गिर भी जाता है. इस पर लड़की कहती है, 'सर, सर, सर, वो गिर गया.'

रजत दलाल को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो कहता है, 'गिर गया तो कोई बात नहीं. ठीक है, अब नहीं करूंगा. गिर गया कोई नहीं, रोज का यही काम है न. अब ऐसा हो गया है कि लोग अच्छे इंसान होते हैं.' इतने में उसका ध्यान जाता है कि पीछे वाला शख्स वीडियो बना रहा है तो वह कहता है, 'तू वीडियो बना रहा है?' इसी के बाद वीडियो खत्म हो जाता है. वीडियो देखकर लग रहा है यह दिल्ली की किसी मेट्रो लाइन के बगल चलने वाली रोड का है. हालांकि, इंडिया डेली इसकी पुष्टि नहीं करता है.

कई बार विवादों में आया रजत दलाल

रजत दलाल के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं जिसमें वह इसी तरह की खतरनाक ड्राइविंग कर रहा है. इसी साल अप्रैल महीने में भी उसका एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक्सीडेंट करने से बाल-बाल बचा था. एक बार वह यूट्यूबर राजवलीर सिसोदिया को लड़ाई का चैलेंज देकर भी चर्चा में आया था. इस केस में पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.