Rajasthan Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दलित युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को चीखते और ग्रामीणों से मिन्नतें करते देखा जा सकता है.
गुड़ामालानी थाना प्रभारी मुक्ता पारीक ने बताया कि पीड़ित युवक की पहचान श्रवण मेघवाल के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की है, जब गांव के कुछ लोगों ने उसे पेड़ से उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने युवक पर चोरी का आरोप लगाया था. पीड़ित की शिकायत के आधार पर 5-6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बाड़मेर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह तस्वीर Somalia की नही है, यह तस्वीर ना Uganda की है और ना ही Afghanistan की है.
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) January 11, 2025
यह तस्वीर भारत के सबसे खूबसूरत राज्य Rajasthan के बाड़मेर जिले की है जहां सबसे बदसूरत घटना को अंजाम दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार दलित शख्स को पेड़ से उलटा लटका कर पीटा गया और… pic.twitter.com/0t4ci0QqaU
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के अनुसार, पीड़ित श्रवण मेघवाल को पिछले महीने एक स्थानीय मेले से बाइक चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इसके बाद गांववालों ने उस पर फिर से बाइक चोरी का आरोप लगाया, जिसे उसने खारिज कर दिया.
गुड़ामालानी डिप्टी एसपी सुखराम बिश्नोई ने कहा, 'शुक्रवार को चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट की. इसके पहले भी उस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.'
इस घटना ने दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो में दिखाई गई क्रूरता ने समाज में व्याप्त भेदभाव और हिंसा को उजागर किया है.