menu-icon
India Daily

मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी लड़की, तभी कुत्तों के झुंड ने पीछे से कर दिया हमला, वीडियो देख दिल दहल जाएगा

राजस्थान के अलवर से आवारा कुत्तों के आतंक का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। ताजे वीडियो में एक 18 साल की लड़की पर ढेरों आवारा कुत्ते हमला करते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
street dog attacked
Courtesy: x

राजस्थान के अलवर से आवारा कुत्तों के आतंक का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। ताजे वीडियो में एक 18 साल की लड़की पर ढेरों आवारा कुत्ते हमला करते नजर आ रहे हैं.

कुत्तों के इस अचानक हमले से महिला सहम जाती है। वह कुछ प्रतिक्रिया दे पाती, इससे पहले कुत्ते उसके ऊपर चढ़ जाते हैं, जिससे वह गिर जाती है. भला हो कि कुत्तों के इस हमले के बीच वहां से गुजर रही एक स्कूटर सवार महिला ने बहादुरी दिखाते हुए महिला की जान बचा ली.

वीडियो में देखें कुत्तों के आतंक का खौफनाक मंजर

सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वीडियो में एक महिला मॉर्निंग वाक से लौटती नजर आ रही है. इस दौरान वह मोबाइल से बात करती हुई एक सुनसान सड़क पर जाती हुई दिखाई दे रही है. तभी पीछे से आवारा कुत्तों का एक झुंड भौंकते हुए उसके पीछे आने लगता है। कुत्तों को अचानक पीछे आते देख महिला हड़बड़ाती है। तभी कुत्तों का झुंड महिला पर धावा बोल देता है. थोड़ी देर लड़की उनसे बचाव की कोशिश करती है, लेकिन बाद में कुत्ते उसे नोचने लगते हैं, जिससे वह सड़क पर गिर जाती है.

स्कूटर सवार महिला ने दिखाई बहादुरी

महिला पर आवारा कुत्तों के हमले के बीच वहां से गुजर रही एक स्कूटर सवार महिला बहादुरी का परिचय देती है। जैसे ही वह देखती है कि लड़की कुत्तों से बचाव नहीं कर पा रही है, उसने अपनी स्कूटर रोककर अपने पर्स से कुत्तों को दूर भगाने की कोशिश की। महिला के पहले वार से सभी कुत्ते दूर हट गए. इस तरह लड़की की जान बच गई. तभी बगल वाले घर से एक और महिला हाथ में डंडा लिए निकलती है और वहां मौजूद अन्य कुत्तों को भगा देती है।

महिला ने सुनाई अपनी आपबीती

इस पूरे मामले पर घायल लड़की नव्या ने बताया कि मैं मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी, तभी पीछे से कुत्ते भौंकते हुए आए और मुझ पर झपट पड़े. कुत्तों के झुंड ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया. उस दौरान मैंने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो मुझे आगे-पीछे खींचने लगे, जिसके बाद मैं जमीन पर गिर गई. फिर वे मुझ पर हमला करने लगे। मेरे चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और मुझे बचाया.