menu-icon
India Daily

Video: तेज रफ्तार का कहर...रायपुर में रशियन का आतंक, एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर

रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Raipur VIP Road Accident
Courtesy: Social Media

Raipur VIP Road Accident: राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे, जो नशे में धुत थे. चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के समय कार रशियन युवती चला रही थी और युवक उसकी गोद में बैठा था.

हादसे के बाद हंगामा

दुर्घटना के बाद, रशियन युवती ने सड़क पर हंगामा किया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी की. जब पुलिस उन्हें थाने लेकर पहुंची, तो वहां भी युवती ने जमकर हंगामा किया. इस पूरी घटनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. 


इन सब में चौकानें वाली चीज जो सामने आई वो थी काम में रशियन लड़की के साथ बैठे हुए लड़की की पहचान. कार के सामने लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ था. कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर आरोपी युवक की पहचान भावेश आचार्य के रूप में हुई है.

हादसे में तीन लोग घायल

इस हादसे में नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए हैं, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के स्वजनों के अनुसार, तीनों युवक फोटोग्राफी का काम करके घर लौट रहे थे, तभी इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भयानक थी कि, एक्टिवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए. तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना को लेकर तेलीबांधा थाने की पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि, रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.