menu-icon
India Daily

चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे कैश, इंडियन रेलवे की अनोखी पहले का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो

भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेन में एटीएम सेवा शुरू की है. मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड एटीएम लगा है, जिससे यात्री सफर के दौरान कैश निकाल सकेंगे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
indian train atm machine
Courtesy: social media

ATM Facility In Train: भारतीय रेलवे ने एक ऐसा अनोखा प्रयोग किया है, जिससे यात्रियों का सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा. अब आप ट्रेन में सफर करते हुए भी आसानी से कैश निकाल सकेंगे. जी हां, रेलवे ने देश की पहली ऑनबोर्ड एटीएम सेवा का सफल परीक्षण किया है. यह एटीएम मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है, जिससे यात्रियों को चलती ट्रेन में ही कैश निकालने की सुविधा मिलेगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'पहली बार, ट्रेन में एटीएम सुविधा.' इस वीडियो में एटीएम की स्थापना और उसके सफल परीक्षण को दिखाया गया है.

कोच के पिछले हिस्से में लगाया गया

यह एटीएम कोच के पिछले हिस्से में एक छोटे से केबिन में लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी पेंट्री हुआ करती थी. यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा के दौरान आसानी से पहुंचने के लिए, इस सुविधा में एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है. रेलवे ने जानकारी दी है कि एटीएम को रबर पैड और बोल्ट के साथ सुरक्षित रूप से स्थापित किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह का कंपन न हो. इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से दो फायर एक्सटीन्गुइशेर भी लगाए गए हैं.

पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम

सेंट्रल रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी बैंक ने यह एटीएम प्रदान किया है, जो इस दैनिक एक्सप्रेस सेवा के एयर-कंडीशन्ड चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मनमाड रेलवे वर्कशॉप में आवश्यक कोच परिवर्तन किए गए.

सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने पहले कहा था, 'पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम को प्रायोगिक आधार पर स्थापित किया गया है.' यह पंचवटी एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मनमाड जंक्शन के बीच रोजाना चलती है, जो एक तरफ की यात्रा में लगभग 4 घंटे 35 मिनट का समय लेती है. यह अपनी सुविधाजनक समय सारणी के कारण अंतर-शहर यात्रा के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है.