Railway Station Dance Viral Video: रेलवे स्टेशन का हाल इन दिनों डांस फ्लोर की तरह हो गया है. आए दिन रेलवे स्टेशन, प्लैटफॉर्म पर बनाए गए रिल्स सामने आते हैं. अधिकारियों की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाल में ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक कपल के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डांस में देखा जा सकता है कि एक कपल भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर एक ट्रेन लगी है और झारखंड में बन जाएंगे गाने पर एक कपल डांस कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ankit_dancer01 नामक यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2.50 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
कपल के इस वीडियो लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कपल के इस वीडियो को पसंद किया तो कुछ ने इसे नापसंद किया. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- जीवन में बस इतना ही आत्मविश्वास चाहिए. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि डांस इंडिया डांस के भविष्य के विजेता, आपके लिए और अधिक प्यार.