VIRAL VIDEO: रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डस्टबिन से कूड़ा उठाकर चलती ट्रेन से ट्रैक पर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है.
49 सेकंड के वायरल इस वीडियो की अब जमकर आलोचना हो रही है. भारतीय रेलवे ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकारी को 27 फरवरी को ही "हटा दिया गया" था. उसी दिन यह घटना हुई थी. रेल मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'इस कर्मचारी को 27/2 को हटा दिया गया था, उसी दिन जिस दिन उसने ये कार्य किया था.'
This staff was removed on 27/2, the same day on which he committed this act. https://t.co/WbPHkmC4DE
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 6, 2025
वीडियो में कैद हुई थी रेलवे अधिकारी की हरकत
'द स्किन डॉक्टर' नामक एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "उसे पता था कि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है और लोग उसे बुरा-भला कह रहे हैं, फिर भी यह सब इस कथित रेलवे कर्मचारी को रोकने के लिए काफी नहीं था। इतना अहंकार और आत्मविश्वास कहां से आता है?"
'ये अंकल सारा कचरा बाहर ट्रैक पर फेंक रहे हैं'
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले यात्री को अपनी निराशा व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है, "ये अंकल सारा कचरा बाहर फेंक रहे हैं ट्रैक पर. ये है भारतीय रेलवे की हालत। सीनियर कर्मचारी कचरा बाहर फेंक रहे हैं." घटना का संज्ञान लेते हुए, रेलवे सेवा (रेलयूजर्स को सहायता के लिए एक आधिकारिक एक्स अकाउंट) ने कहा, "हमारे भारतीय रेलवे में कचरा निपटान के लिए एक सुव्यवस्थित तंत्र है. ओबीएचएस स्टाफ जिसने इसका उल्लंघन किया था, उसे हटा दिया गया है और भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, कर्मचारियों को ट्रेनों और रेलवे परिसर की उचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए परामर्श दिया जा रहा है."
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे ने लिया था एक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह रोज का काम है. अगर हम रेलवे ट्रैक पर बारीकी से नज़र रखें तो हम इसे आसानी से देख सकते हैं. ट्रैक के दोनों तरफ़ 15-20 मीटर तक ऐसी प्लेट, रैपर, प्लास्टिक के पैकेट आदि बिखरे पड़े हैं. बहुत बुरी स्थिति है." एक अन्य ने लिखा, "कोई जवाबदेही नहीं और नौकरी जाने का डर नहीं."