menu-icon
India Daily

रेलवे फाटक तोड़कर फिल्मी अंदाज में कार भगा ले गया शख्स, आप भी देखें वायरल वीडियो

देश भर में होने वाले ज्यादातर हादसे लापरवाही के कारण होते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी उसमें गाड़ी लेकर घुस जाता है और फिर फाटक तोड़ते हुए आगे निकल जाता है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
रेलवे फाटक तोड़कर फिल्मी अंदाज में कार भगा ले गया शख्स, आप भी देखें वायरल वीडियो

देश भर में होने वाले ज्यादातर हादसे लापरवाही के कारण होते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि छोटी सी लापरवाही या थोड़ी सी जल्दबाजी के चलते हादसा हो जाता है. आज हम ऐसी ही एक घटना के बारे में बात करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी उसमें गाड़ी लेकर घुस जाता है और फिर फाटक तोड़ते हुए आगे निकल जाता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक रेलवे फाटक के पास कुछ लोग फाटक खुलने का इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन इसी दौरान एक कार सवार आता है और गाड़ी लेकर बंद फाटक से निकलने की कोशिश करता है. इस दौरान फाटक के बैरियर में गाड़ी टकरा जाती है. इसके बाद भी वह शख्स नुकसान की परवाह किए बगैर फाटक को तोड़ते हुए गाड़ी निकाल कर चल देता है.

ये भी पढ़ें: Watch: घर में इस तरह से नमक बनाता है यह शख्स, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को Bihar se hai नामक आईडी से पोस्ट किया गया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को करीब 5 हजार लोगों ने लाइक किया है और 500 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.