menu-icon
India Daily

कौन है 'सिंगल' राहुल गांधी का BFF, जिसके बीमार होने पर दुखी हो गए

Rahul Gandhi BFF Sick: 'सिंगल' राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने BFF का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने बताया कि वे दुखी हैं, क्योंकि उनका BFF बीमार हो गया है. आइए, जानते हैं कि राहुल गांधी का BFF कौन है?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi shares video BFF sick pet Yassa

Rahul Gandhi BFF Sick: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का BFF बीमार हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने BFF के लिए प्यार, समर्थन और दुआ मांगा है. बता दें कि BFF (Best Friends Forever) का मतलब हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त होता है. राहुल गांधी की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें वे अपने BFF के साथ दिख रहे हैं.

वीडियो में राहुल गांधी जिस BFF का जिक्र कर रहे हैं, वो उनका पेट डॉग यास्सा है, जिसके साथ वे खेलते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने यास्सा का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने बहुत बीमार यास्सा के बारे में बात कर रहे हैं और लोगों से प्यार और समर्थन भेजने के लिए कह रहे हैं.

राहुल गांधी ने ये वीडियो सोमवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उनका ये पोस्ट अब वायरल है. वायरल वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी यास्सा के साथ खेलते दिख रहे हैं. इसके बाद वीडियो यास्सा को छोटे से बड़ा होता दिखाया गया है. वीडियो में राहुल को अपनी कार में भी यास्सा के साथ खेलते देखा जा सकता है.

वीडियो शेयर करते हुए गांधी ने लिखा कि मेरी BFF यासा बहुत बीमार हो गई है. कृपया उसे अपना सारा प्यार, समर्थन और पॉजिटिव एनर्जी भेजें. आप सभी को प्यार. वीडियो में लिखा है कि दोस्तों मुझे आशा है कि हर कोई अच्छा कर रहा है. मेरा BFF यास्सा गंभीर गैस्ट्रिक इन्फेक्शन से परेशान है. मैं बहुत निराश महसूस कर रहा हूं. कृपया उन्हें अपना सारा प्यार, समर्थन और अपने दिलों से पॉजिटिव एनर्जी भेजें, ताकि उसे जल्द ठीक होने में मदद मिल सके.

सोशल मीडिया यूजर्स का रहा मिला-जुला रिएक्शन

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन से अधिक बार देखा गया और कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि अगर किसी आदमी को डॉग पसंद है, तो वह अच्छा इंसान है. अगर कुत्ते किसी आदमी को पसंद करते हैं, तो वह एक अच्छा इंसान है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि उदास मत होइए, यास्सा बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा. आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं.

तीसरे यूजर ने लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ. इससे पहले 15 मई को राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में एक नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवा रहे थे. राहुल को नाई से ट्रेंड में चल रहे 'फायरी हेयरकट' के बारे में पूछते सुना गया.