संविदाकर्मी से गुस्सा हुए SDO साहब, कराई ये 'घिनौनी करतूत', Video में देखें तानाशाही
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब संविदाकर्मी उठा बैठक कर रहा होता है उस समय एसडीओ साहब कंप्यूटर काम कर रहे होते हैं. यह वायरल क्लिप बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के ऑफिस का बताया जा रहा है.

SDO Viral Video: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलर शाही साफी दिखाई दे रही है. वीडियो में एसडीओ साहब संविदाकर्मी से ऑफिस में कान पकड़ कर उठक-बैठक करवा रहे हैं. इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब संविदाकर्मी उठा बैठक कर रहा होता है उस समय एसडीओ साहब कंप्यूटर काम कर रहे होते हैं. यह वायरल क्लिप बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के ऑफिस का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WeUttarPradesh नाम से अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है.
क्यों दी थी ये सजा?
संविदा कर्मी को एसडीओ इंदु शेखर ने ही यह सजा सुनाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीओ साहब जब क्षेत्र में चेकिंग पर गए होते हैं तो उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला होता है. लेकिन बाद में एसडीओ साहब के किसी ने कान बजरंग दिए थे सूरज भान ने सभी उपभोक्ताओं को अलर्ट कर दिया था.
मामले की जांच जारी
यह जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसडीओ साहब को गुस्सा आ गया और संविदा कर्मी को ऑफिस में बुलाकर यह सजा सुनाई. इस मामले को लेकर सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ग्रामीण ने वीडियो की सीरियस लेते हए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जांच सौंपी है.
Also Read
- दिल्ली के जनपथ मार्केट से खरीदी पैंट, जेब में मिले 10 यूरो, नेटिजंस ने क्यों कहा, मरे लोगों के कपड़े...?
- 'मुझे न्याय चाहिए...' पुलिस कार्रवाई से नाराज युवती का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें ये वायरल VIDEO
- John Abraham The Diplomat: जॉन अब्राहम की फिल्म में ऐसा क्या...बीजेपी ने की पीएम मोदी की तारीफ?