menu-icon
India Daily

संविदाकर्मी से गुस्सा हुए SDO साहब, कराई ये 'घिनौनी करतूत', Video में देखें तानाशाही

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब संविदाकर्मी उठा बैठक कर रहा होता है उस समय एसडीओ साहब कंप्यूटर काम कर रहे होते हैं. यह वायरल क्लिप बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के ऑफिस का बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
SDO Viral Video
Courtesy: Twitter

SDO Viral Video: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलर शाही साफी दिखाई दे रही है. वीडियो में एसडीओ साहब संविदाकर्मी से ऑफिस में कान पकड़ कर उठक-बैठक करवा रहे हैं. इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब संविदाकर्मी उठा बैठक कर रहा होता है उस समय एसडीओ साहब कंप्यूटर काम कर रहे होते हैं. यह वायरल क्लिप बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के ऑफिस का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WeUttarPradesh नाम से अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

क्यों दी थी ये सजा?

संविदा कर्मी को एसडीओ इंदु शेखर ने ही यह सजा सुनाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीओ साहब जब क्षेत्र में चेकिंग पर गए होते हैं तो उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला होता है. लेकिन बाद में एसडीओ साहब के किसी ने कान बजरंग दिए थे सूरज भान ने सभी उपभोक्ताओं को अलर्ट कर दिया था. 

मामले की जांच जारी

यह जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसडीओ साहब को गुस्सा आ गया और संविदा कर्मी को ऑफिस में बुलाकर यह सजा सुनाई. इस मामले को लेकर सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ग्रामीण ने वीडियो की सीरियस लेते हए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जांच सौंपी है.