SDO Viral Video: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलर शाही साफी दिखाई दे रही है. वीडियो में एसडीओ साहब संविदाकर्मी से ऑफिस में कान पकड़ कर उठक-बैठक करवा रहे हैं. इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब संविदाकर्मी उठा बैठक कर रहा होता है उस समय एसडीओ साहब कंप्यूटर काम कर रहे होते हैं. यह वायरल क्लिप बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के ऑफिस का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WeUttarPradesh नाम से अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है.
#रायबरेली -ऊंचाहार:- रायबरेली बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलर शाही का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एसडीओ साहब संविदाकर्मी से बकायदा दफ्तर में कान पकड़ कर उठा बैठक करवा रहे हैं। एसडीओ साहब संविदाकर्मी को सज़ा सुनाकर खुद बड़े इत्मीनान से कम्यूटर पर काम कर रहे हैं। वीडियो… pic.twitter.com/p31tksmHhC
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 23, 2025
संविदा कर्मी को एसडीओ इंदु शेखर ने ही यह सजा सुनाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीओ साहब जब क्षेत्र में चेकिंग पर गए होते हैं तो उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला होता है. लेकिन बाद में एसडीओ साहब के किसी ने कान बजरंग दिए थे सूरज भान ने सभी उपभोक्ताओं को अलर्ट कर दिया था.
यह जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसडीओ साहब को गुस्सा आ गया और संविदा कर्मी को ऑफिस में बुलाकर यह सजा सुनाई. इस मामले को लेकर सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ग्रामीण ने वीडियो की सीरियस लेते हए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जांच सौंपी है.