menu-icon
India Daily

Viral Video: हाइवे पर खड़ी कारों के उड़े परखच्चे, सीसीटीवी फुटेज देख दंग रह गए लोग 

Raebareli Accident: रायबरेली से कार एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कॉर्पियो ने सड़क पर खड़ी कारों को इतनी जोरदार टक्कर मारी की दो कारें हवा में उड़ गई. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Raebareli Accident
Courtesy: x

Raebareli Accident:  कार एक्सीडेंट के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर को चौंका दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सड़क पर खड़ी कारों को पीछे से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इस खतरनाक एक्सीडेंट के दौरान सड़क किनारे खड़ी दो कारें हवा में उड़ गई. वीडियो देखने के बाद लोग सड़क पर कार खड़ा करने वालों की ही गलती बता रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि यह एक्सीडेंट रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली के पास की घटना है. इस हादसे में 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क पर खड़ी कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके अलावा टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो कार डिवाइडर की तरफ जाकर रुकी. इस घटना के दौरान सड़क पर खड़ी कारें करीब 50 मीटर तक आगे चली गई. फिलहाल अभी तक इस दुर्घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है. 

हादसे के लिए कौन जिम्मेदार? 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि आखिर सड़क पर कार पार्क करने की जरूरत क्या थी. वहीं कुछ लोग टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो की रफ्तार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस दुर्घटना के लिए सरकार को जवाबदेह ठहरा रहे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि पुलिस सड़क पर खड़े होकर चालान तो करती है, लेकिन हाइवे से वाहनों को क्यों नहीं हटवाती है.

सड़क पर वाहनों के पार्क किए जाने के लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस पर कड़ी कार्ववाई की बात कही है. पुलिस प्रशासन को भी इसपर नजर रखने के लिए कहा गया है. इसके बावजूद कुछ लोग सड़क पर वाहनों को खड़ा करके नाश्ता-पानी करने लगते हैं. ऐसे में कई बार जाम और कई एक्सीडेंट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.