Quran Burner Siddharth Chaturvedi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक शख्स को मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ कुरान के साथ बेदअदबी करते हुए देखा जा सकता है. शख्स कुरान के साथ अनाप-शनाप हरकतें करता दिख रहा है. साथ ही अभद्र भाषा का भी यूज कर रहा है. शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वो पहले मुस्लिम था, बाद में धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गया. फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम सिद्धार्थ चतुर्वेदी बताया जा रहा है कि जो एक्स मुस्लिम है और उसका नाम पहले समीर था. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वायरल वीडियो में एक्स मुस्लिम समीर उर्फ सिद्धार्थ चतुर्वेदी कुरान पर जूता रगड़ते हुए दिख रहा है. बाद में वो कुरान को जलाता भी दिख रहा है.
वायरल वीडियो में एक्स मुस्लिम को अभद्र भाषा का भी यूज करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो के एक हिस्से में आरोपी कहता है कि ये है तुम्हारे कुरान की औकात... फिर वो कुरान पर जूता रखता दिख रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी की पहचान सिद्धार्थ चतुर्वेदी के रूप में हुई.
वायरल वीडियो में दिख रहा सिद्धार्थ चतुर्वेदी उत्तराखंड के रुड़की जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. दावा किया रहा है कि आरोपी सिद्धार्थ चतुर्वेदी अपने सोशल मीडिया पेज और यूट्यूब पर इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करता रहता है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए @SahilRazvii ने लिखा कि वीडियो काफी आपत्तिजनक है, लेकिन इसकी सच्चाई लाने के लिए वीडियो को शेयर करना जरूरी है. उन्होंने आरोपी एक्स मुस्लिम की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की अपील की.
ये कोई स्वीडन या फ्रांस नहीं है, ये इंडिया है। और यहां 20 करोड़ से ज़्यादा मुस्लिम हैं। यहां के मुस्लिमों को कम आंकने की गलती कोई भी न करे।
— Sahil Razvi (@SahilRazvii) May 27, 2024
इस ग़लीज़ व्यक्ति ने जो किया है, उसकी सज़ा भारतीय कानून के अनुसार मिलेगी ही मिलेगी, लेकिन कल क़यामत के रोज़ भी इसकी अच्छे से सुताईं होनी तय… pic.twitter.com/xK5H2fYJZM
कुरान को पवित्र ग्रंथ माना जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी एक्स मुस्लिम समीर इस पवित्र ग्रंथ पर जूता रगड़ते हुए कहता है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स कहता है कि ''तुम्हारे कुरआन की औकात पता है क्या है फिर इसके बाद वो कुरआन के ऊपर जूता रगड़ता है. फिर वो इसको दोहराते हुए कहता है कि This is the status of Quran in front of X Muslim Sameer.
According to @DehradunPolice Siddharth Chaturvedi lives in Rukari @haridwarpolice and despite tagging Haridwar police, there was no response.
— هارون خان (@iamharunkhan) May 27, 2024
I request everyone tag Haridwar Police.#ArrestExMuslimSameer pic.twitter.com/dN6KbEEvwu
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी कहता है कि अल्लाह कहता है न कि इंशा अल्लाह... फिर आरोपी कुरान के कुछ पेज को फाड़ता है और कहता है कि लो हिफाजत कर लो, कोई है, जो कुरान की हिफाजत करने आएगा? एक शख्स ने उत्तराखंड पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही लिखा कि इसके बारे में जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा.