Flight Viral: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से जापान के हानेडा के लिए उड़ान भर रही है फ्लाइट को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, फ्लाइट में यात्रियों की सीटों के सामने लगी मिनी TV स्क्रीन पर अचानक से एक अश्लील फिल्म चलने लगी. फ्लाइट में 500 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. इस घटना के कारण फ्लाइट में मौजूद सभी लोग शर्मसार हो गए थे.
जब फ्लाइट में सीटों के सामने लगी मिनी TV स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी तो कई ने अपनी आंखें बंद कर लीं, जबकि कई लोग बच्चों की आंखें भी बंद करने लगे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना क्वांटस एयरलाइन की फ्लाइट QF59 में हुई, जो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से जापान के हानेडा के लिए उड़ान भर रही थी. ड़ान के दौरान, इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम पर 2023 की R-रेटेड फिल्म "डैडियो" चलने लगी थी.
डकोटा जॉनसन और सीन पेन की इस फिल्म ने महिलाओं और बच्चों को असहज कर दिया था. हालांकि, यात्रियों ने आवाज बंद कर दी, लेकिन फिल्म का डिस्प्ले बंद करने में क्रू मेंबर्स को लगभग एक घंटा लग गया.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, क्वांटस एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि यह एक तकनीकी समस्या के कारण हुआ. एयरलाइन ने कहा कि यह फिल्म सफर के दौरान दिखाने के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं थी और गलती से इसका सिलेक्शन हो गया था. उन्होंने इसके लिए यात्रियों से ईमानदारी से माफी मांगी. एयरलाइन इस मामले की जांच कर रही है कि यह घटना कैसे हुई क्रू मेंबर्स ने बताया कि उन्होंने यात्रियों से उनके पसंदीदा प्रोग्राम के बारे में पूछा था, लेकिन सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी.